
रतनपुर—-स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय बिलासपुर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्सव का आयोजन आयुष मंत्रालय की योजना अनुसार संपन्न हुआ, महाविद्यालय में इस आयोजन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना और क्रीड़ा विभाग को दायित्व दिया गया था,
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यू. के.श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती का पूजन किया,इसके बाद क्रीड़ा अधिकारी ज्योति यादव ने विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया, डा.राजकुमार सचदेव ने इनसे होने वाले लाभ की जानकारी दी,
कार्यक्रम अधिकारी प्रो.एल.के. गवेल ने आयोजन की तैयारी और सहभागी होने के लिए वरिष्ठ प्राध्यापक डा.प्रेमलता वर्मा सहित अन्य सभी प्राध्यापक जनों, कर्मचारियों,विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी से प्रतिदिन योग अभ्यास के लिए आग्रह किया।