Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

योग स्वस्थ समाज का आधार है, इसे जीवन का हिस्सा बनाएं – वनमंत्री केदार कश्यप

योग संकल्प का दिलाया शपथ और किया पौधरोपण

नारायणपुर,:– अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर नारायणपुर जिले में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम के साथ बायोडायवर्सिटी पार्क में भव्य सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता, कौशल विकास और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित इस योगाभ्यास सत्र में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों- कर्मचारी, स्कूली बच्चों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के शुरुआत में वनमंत्री कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग दिवस पर आमजन के नाम संदेश का वाचन किया गया। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है जिसे प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त हुई है। उन्होंने योग को व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने की एक वैज्ञानिक पद्धति बताया। मंत्री कश्यप ने कहा योग स्वस्थ शरीर, शांत मन और संतुलित जीवन का आधार है। यह व्यक्तिगत कल्याण के साथ-साथ समाज को भी सकारात्मक दिशा देता है। उन्होंने लोगों से योग को जीवन का हिस्सा बनाने और स्वस्थ, स्वच्छ व व्यसनमुक्त समाज के निर्माण में सहभागी बनने की अपील की।

Advertisement Box

योग प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थितजनों को ताड़ासन, कटिचक्रासन, सेतुबंधासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन, हलासन, बज्रासन, उष्ट्रासन, तथा कपालभाति, अनुलोम-विलोम जैसे प्राणायाम कराए गए। प्रशिक्षकों ने प्रत्येक आसन के लाभों की जानकारी भी दी, जिससे लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़े।

योग कार्यक्रम के पश्चात वनमंत्री कश्यप ने उपस्थित जन सामान्य को योग संकल्प का शपथ दिलाया और बायोडायवर्सिटी पार्क में कटहल के पौधे का रोपण किया और पार्क की निरंतर देखरेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, संध्या पवार, गौतम एस. गोलचा, प्रताप मंडावी, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीएफओ शशिगानंदन के., सीईओ जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो, एसडीएम गौतमचंद पाटिल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, नागरिक और पत्रकार उपस्थित रहे।

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp