Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

थाना बिल्हा पुलिस द्वारा ग्राम पासीद में किया गया चेतना सियान मितान कार्यक्रम किया गया –कार्यक्रम दौरान वरिष्ठजन एवं महिलाओ का किया गया सम्मान

थाना बिल्हा पुलिस द्वारा ग्राम पासीद में किया गया चेतना सियान मितान कार्यक्रम किया गया ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह बिलासपुर द्वारा विभिन्न आयामो को लेकर जिले मे चेतना जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके सप्तम सोपान के अंतगर्त सियान चेतना माह जुलाई मे पुरे जिले मे आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे थाना बिल्हा पुलिस द्वारा ग्राम पासीद के हाई स्कूल मे सियान चेतना का आयोजन ग्राम सरपंच दीनू यादव के सहयोग से सम्पर्क किया गया। कार्यक्रम के दौरान गांव के वरिष्ठजन फिरंताराम केवर्त , मोहितराम केवर्त, झडीराम साहू, मनीराम सोनी, लखनदास मानिकपुरी, दिनेश जायसवाल, दाउराम मरावी, मालिकराम जायसवाल एवं वरिष्ठ महिलाओ का साल, श्रीफल व पुष्पमाला से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनो से समाज के बुजुर्गो (सियान-सियानीन) के सुरक्षा, स्वास्थ्य, सम्मान, संरक्षण एवं उचित देखभाल हेतु आग्रह किया गया। समाज के बुर्जुगों का उपेक्षा, शोषण, अपमान एवं देखभाल मे लापरवाही किये जाने के दशा मे वृध्दावस्था देखभाल अधिनियम 2007 के कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया

Advertisement Box

जो विशेषतया वृध्दजनो के भरण पोषण व कल्याण के लिये सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके साथ होने वाले दुव्र्यवहार को रोकने का प्रावधान करता है।

कार्यक्रम के दौरान नशा से दुर रहकर नशामुक्त समाज बनाने आहवान किया गया इस संबंध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशामुक्त गांव को पुरस्कृत किये जाने के संबंध मे अवगत कराया गया साथ ही 1933 पर काल कर अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही हेतु सूचना देने आग्रह किया गया।

सडक दुर्घटनाओं को रोकने यातायात नियमो का पालन करने तथा घायल को गोल्डन समय मे अस्पताल पहुॅचाने वाले गुड सेमेरिटन को शासन के योजना के तहत् 25000 रूपये ईनाम स्वरूप देने व आहत् का चिन्हित अस्पताल मे प्रथम 07 दिवस तक 1,50,000 रूपये तक मुफत ईलाज होने के संबंध मे भी अवगत कराया गया एवं आग्रह किया गया

कि सडक पर यातायात बाधित करते हुये बैठे मवेशियो को आवश्यक तौर पर हटाया जाये जिससे होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सके। सायबर फ्राॅड से बचने एवं पीडित होने की दशा मे 1930 पर काल कर रिपोर्ट दर्ज कराने जानकारी दी गयी।

बालक व बालिकाओं को गुड टच एवं बेड टच के बारे मे जानकारी देकर बच्चो का समुचित देखभाल हेतु आग्रह किया गया। कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के प्रेरणा अनुरूप वरिष्ठजन महिलाओ, जनप्रतिनिधियों एवं स्कूल ािक्षक/छात्र/छात्राओं के साथ शाला परिसर मे पौधा रोपण किया गया।

इस दौरान उपरोक्त वर्णित वरिष्ठजनो के साथ शाला के प्राचार्य शिवकुमार जोशी, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक नवीन साडिल्य, शिक्षक इन्द्रकांत सोनके, चंद्रकांत, सम्माननीय शिक्षिकागण, गांव के सरपंच दीनू यादव, उपसरपंच नोहरदास, स्कूल के छात्र-छात्राये बडी संख्या मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों मे उत्साह देखा गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp