
अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले के विरूद्ध ईण्ड टू ईण्ड विवेचना के तहत् फरार आरोपिया को उडीसा से किया गया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 22.345 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 3,36,000 रू पूर्व में किया गया है बरामद
पूर्व में 2 आरोपी ग्राम मटियारी एवं उडीसा से फरार आरोपिया को किया गया है गिरफ्तार
सीपत,,,,,सीपत थाना क्षेत्र 15 मई को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी 1. बाल कृष्ण सिसोदिया उर्फ अर्जुन उर्फ भुरू उम्र 24 साल 2. देवकुमार सूर्यवंशी उम्र 46 साल दोनों निवासी मटियारी से कुल 22.345 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 3,36,000 रूपये को बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही करते हुये आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था, प्रकरण में ईण्ड टू ईण्ड विवेचना करते हुये प्रकरण के उक्त आरोपीगण द्वारा मिनाती साहू के द्वारा उडीसा से संपर्क कर अवैध मादक पदार्थ गांजा मंगवाना और पैसा भेजवाना पाये जाने पर मादक पदार्थ गांजा उपलब्ध कराने वाले श्रीमती मिनाती साहू के संबंध में तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया जाकर, उक्त आरोपिया मिनाती साहू को बिरनरसिंह मौपडा बौध उडीसा में होने की सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा शीघ्र ही आरोपिया को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये आरोपिया मिनाती साहू को सीपत पुलिस द्वारा पुलिस टीम उड़ीसा भेजकर उसके सकुनत पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिससे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, स उ नि शिव बक्साल, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल सिंह, आरक्षक आकाश मिश्रा महिला आरक्षक प्रीति दास का विशेष योगदान रहा।