आरोपियों के कब्जे से 5 नग मोबाइल, 01 लैपटॉप सहित लाखों रुपए का सट्टा पट्टी लिखा रजिस्टर किया गया जप्त
बिलासपुर:—मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा जिले में जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु धरपकड कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण करते हुये तैनात मुखबीरों से लगातार सम्पर्क कर पतासाजी किया जा रहा था कि दिनांक 2 जुलाई 2025 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि स्वर्णिम ईरा कॉलोनी सरकंडा में निवासरत् राहुल छाबड़ा नाम का व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा खेला रहा है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर तत्काल रेड कर वैधानिक कार्यवाही निर्देशित करते हुये एसीसीयू प्रभारी निरी. अजहर उद्दीन एवं उप निरी. कृष्णा साहू के हमराह टीम मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा स्वर्णिम इरा कॉलोनी के मकान नंबर 152 में टीम के साथ रेड कार्यवाही किया गया जो मौके पर राहुल छाबड़ा, सुमित चंदवानी, ओम प्रकाश नागवानी एवं मोहित बर्मन लैपटॉप एवं मोबाइल पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर श्याम लूडो किंग नामक व्हाट्सएप ग्रुप पर सट्टा खेलने वालों को जोड़कर लूडो किंग गेम पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खेलाते हुए मिले, जिनके तलाशी पर आरोपियों के पास से 05 मोबाइल एक लैपटॉप और लाखों रुपये के सट्टा लिखा रजिस्टर बरामद हुआ जिसे जप्त किया गया है। आरोपीगण के विरुद्ध धारा 6 एवं 7 छ.ग. जुआ प्रति.अधि. 2022 के तहत् वैधानिक कार्यवाही कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।