दबंग एसडीएम की दबंग कार्यवाही से थरथरा रहे हैं रेत माफिया

संभागीय जिला ब्यूरो रवि राज रजक की रिपोर्ट
संभागीय जिला ब्यूरो रवि राज रजक की रिपोर्ट

नव पदस्थ एसडीएम पीयूष तिवारी ने कहा कि अरपा का सीना छलनी करने वालों को नहीं बक्शा जायेगा

 

 

बेलगहना:—बेलगहना क्षेत्र के अरपा नदी के सोढ़ा खुर्द छतौना में काफी दिनों से रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से रेत खनन किया जा रहा था। पुलिस जान कर भी अनजान बनी हुई थी। वहीं खनन विभाग भी गोलमोल कर रहा था लेकिन एसडीएम पीयूष तिवारी ने शनिवार देर रात छापेमारी की कार्यवाही करते हुए जहां मौके पर एक पोकलेन एक जेसीबी और तीन डंपर पर अवैध रेत खनन व परिवहन के मामले में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। कोटा क्षेत्र में अवैध रेत खनन व परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज राजस्व विभाग की टीम द्वारा अरपा नदी में चल रहे अवैध खनन के बाद परिवहन करने वाले दो हाईवा सहित एक पोकलेन एक जेसीबी को जब्त किया गया है। जब्त रेत और गाड़ियों को माइनिंग विभाग को सुपुर्द किया जाएगा। जिनके द्वारा नियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें सोढ़ा खुर्द व छतौना के ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि मे 10 बजे से हाइवा मे रेत परिवहन किया जाता है जिसके विरोध करने पर बाहरी लोग अथवा रेत माफिया द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जाता है जिससे वे डरे सहमे रहते हैं क्षेत्र के लोगों को दहशतजदा होकर जीना पड़े यह भी विचार का विषय है विभाग मौन धारण किये हुए क्या इन लोगों भगाने के बजाय पनाह दिए हुए है।
बता दें कि कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले में अवैध रेत खनन व परिवहन के मामले में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अवैध रेत खनन व परिवहन के मामले में शासन के नियमानुसार संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129