
सीपत,,,,, सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे के खिलाफ बढ़ती महिलाओं की टीम ने अपनी दस्तक दे क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने की ठान ली है l आस पास के गावो में हो रही महिलाओं की एकता को देख परसाही में भी महिलाओं ने नशा के विरुद्ध अपने परिवार अपने बच्चों को नशा के गिरफ्त से दूर रखने की हुंकार भर ली है l
सीपत थाना प्रभारी आज क्षेत्र के दौरे पर निकले थे कि उनको परसाही की महिलाओं एकत्रित होकर एक स्वर में कहा कि हमे अपने परिवार और अपने गांव में शांति और नशा मुक्त समाज चाहिए l गांव के महिला समूह के अध्यक्ष कविता के घर में बैठक कर अपने मोहल्ले के महिलाओं को एक जुट कर सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को सुनने महिलाएं आगे आई l
और सबको थाना प्रभारी गोपाल सतपथी आश्वत किया कि आपकी ताकत और आपका सहयोग ही नशा बंदी का रास्ता है l
इस अवसर पर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी,ओम गोस्वामी समाज सेवी,एएसआई सहेत्तर कुर्रे, संजय विश्वास, बजरंग धनुवार सरपंच प्रतिनिधि परसाही, कविता गोस्वामी अहिल्या यादव मनीषा पाटनवार कुशी पाटनवार उर्मिला पाटले दुर्गा पाटले रानी गोस्वामी सहित परसाही ग्राम की