Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

सदका-ए-जारिया…. यौमे पैदाइश में मुस्लिम समाज करेगा पौधा रोपण..

नारायणपुर से संतोष नाग की रिपोर्ट
नारायणपुर से संतोष नाग की रिपोर्ट

नारायणपुर अंजुमन इस्लामिया कमेटी की अनोखी पहल…

बर्थ डे पार्टी में होने वाली फ़िज़ूल खर्च पर विराम लगाने की मुहिम

नारायणपुर,:— पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मुस्लिम समाज की ओर से अनोखी पहल की जा रही हैं। बर्थ डे में केक काटने की बढ़ती परंपरा से हटकर मुस्लिम समुदाय के लोग अब अपनी आने वाली पीढ़ी को अच्छी आबोहवा देने के लिए पौध रोपण अभियान में सहभागिता निभाने लगे हैं। अंजुमन इस्लामिया कमेटी नारायणपुर के द्वारा जमात के किसी भी शख्स की यौमे पैदाइश के दिन पर एक पौधा लगाने की मुहिम का आगाज़ अंजुमन कमेटी के सदर मोहम्मद इमरान खान के यौमे पैदाइश के दिन यानि शनिवार 12 जुलाई से की गई हैं। अंजुमन इस्लामिया कमेटी के द्वारा बाकायदा जमात के सभी लोगों को उनके यौमे पैदाइश के दिन फलदार पौधा उपलब्ध कराया जा रहा हैं। पौधा लगाने के लिए कब्रिस्तान, ईदगाह और नए जमात खाना की जमीन को चिन्हांकित किया गया हैं। वहीं अगर कोई अपने घर या बाड़ी में भी पौधे लगाने की इच्छा समाज प्रमुखों के सामने जाहिर करे तो कमेटी उनके यौमे पैदाइश के दिन घर में पौधा लगाने के लिए हर संभव मदद कर एक पौधा उपलब्ध कराएगी। जन्मदिन के उत्सव में होने वाली फिजूल खर्च रोकने की दिशा में मुस्लिम समाज आगे बढ़ रहा हैं। इस अभियान से जहां फ़िज़ूल खर्च में रोक लगाने की पहल की जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ पौधा का रोपड़ कर पृथ्वी के अंदर बढ़ते दबाव को कुछ हद तक कम करने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा हैं।

Advertisement Box

इस्लामी शिक्षाओं में पेड़ लगाने का महत्व:
इस्लाम में पेड़ लगाने को बहुत महत्व दिया गया है, और पैगंबर मुहम्मद साहब ने भी पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की शिक्षा दी है। हदीस में है कि अगर कोई मुसलमान पेड़ लगाता है, तो उसे उस पेड़ से मिलने वाले हर फायदे का सवाब मिलेगा, चाहे वह फल हो, छाया हो, या किसी भी तरह का फायदा हो। नेकी की नियत रखने वालो के लिए पेड़ लगाने की मुहिम की प्रशंसा सभी लोग कर रहे हैं।

सदका-ए-जारिया: पेड़ लगाना एक ऐसा दान है जिसका फल निरंतर मिलता रहता है, जब तक कि वह पेड़ जीवित है और उससे दूसरों को फायदा पहुंच रहा है। पेड़ लगाना पर्यावरण को बचाने और हरियाली को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण तरीका है।अंजुमन इस्लामिया कमेटी नारायणपुर की इस पहल का हिस्सा बनने के लिए लोगों से अपील की गई हैं।

एक पेड़ मां के नाम से मिली प्रेरणा

नारायणपुर मुस्लिम समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ मां के नाम से प्रेरणा लेते हुए मुस्लिम समाज अपनी सहभागिता निभा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की चिंता सभी स्तर पर होनी चाहिए। भविष्य के खतरे को देखते हुए पौध रोपण अभियान ही एक बेहतर विकल्प हैं जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को अनुकूल माहौल प्राप्त हो सकेगा।

आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp