Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

भक्ति में बदबू की बाधा: महामाया मंदिर परिसर की पार्किंग में गंदगी का अंबार, श्रद्धालु और दुकानदार बेहाल

रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट
रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट

जहाँ भक्ति में मिलनी चाहिए थी शांति, वहाँ मिली बदबू और गंदगी – महामाया मंदिर परिसर की हालत देख रो पड़े श्रद्धालु

 

निःशुल्क पार्किंग बना श्रद्धालुओं के लिए सज़ा, ट्रस्ट की अनदेखी से त्रस्त हुए भक्त और दुकानदार

 

Advertisement Box

रतनपुर :—-
छत्तीसगढ़ की धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी रतनपुर, जहाँ माता महामाया देवी की पावन नगरी में पार्किंग स्थल है, वह आज बदहाली और बदबू से कराह रही है। एक ओर जहाँ देशभर से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए उमड़ते हैं, वहीं मंदिर परिसर में बनी निशुल्क पार्किंग अब श्रद्धा नहीं, शर्म और पीड़ा का प्रतीक बन चुकी है।

मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए बनाई गई इस पार्किंग में 50 से अधिक दुकानें संचालित हैं। यहां से श्रद्धालु प्रसाद खरीदकर माता रानी के दर्शन के लिए निकलते हैं। वहीं पास में पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है, ताकि बाहर से आए यात्रियों को राहत मिल सके। लेकिन विडंबना देखिए – यह स्थल आज गंदगी, कचरे और सड़ांध का अड्डा बन गया है।चारों ओर पसरी है

गंदगी, भक्ति में घुली है बदबू पार्किंग परिसर में कदम रखते ही श्रद्धालुओं का सामना कूड़े के ढेर, बजबजाती नालियों और बदबूदार वातावरण से होता है। बारिश में कीचड़ और गर्मी में बदबू, दोनों ही मिलकर भक्तों की भक्ति को गला घोंटने पर मजबूर कर देते हैं। श्रद्धालु जहां शांति की तलाश में आते हैं, वहां वे नाक ढककर चलने को मजबूर हो जाते हैं।

ट्रस्ट देता है हर महीने हजारों की राशि, फिर भी सफाई नदारद

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मंदिर ट्रस्ट हर महीने सफाई के नाम पर हज़ारों रुपये एक निजी ठेकेदार को भुगतान करता है। बावजूद इसके सफाई सिर्फ कागजों में होती है, ज़मीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। जिम्मेदार ट्रस्ट पदाधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं, जैसे उन्हें भक्तों की तकलीफ से कोई सरोकार नहीं।

दुकानदार भी त्रस्त, व्यापार चौपट

पार्किंग क्षेत्र में मौजूद दुकानदार भी इन हालातों से बेहद परेशान हैं। एक दुकानदार ने कहा,
“श्रद्धालु आते हैं, लेकिन बदबू के कारण जल्दी भाग जाते हैं। हमारा व्यापार ठप हो गया है। हमने कई बार ट्रस्ट से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।”

श्रद्धालु बोले – ये मंदिर की नहीं, व्यवस्था की बेइज्जती है

एक महिला श्रद्धालु जिनका परिवार झारखंड से माता के दर्शन को आया था, ने कहा –
“हम महामाया मां के दर्शन करने बड़ी श्रद्धा से आए थे। लेकिन पार्किंग में उतरते ही हमें उल्टी जैसा मन हुआ। इतनी गंदगी? क्या यही है धार्मिक स्थल की गरिमा?”

सवालों के घेरे में मंदिर ट्रस्ट की कार्यप्रणाली

यह बेहद शर्मनाक है कि एक विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल, जो पूरे प्रदेश की आस्था का केन्द्र है, वहां पर ऐसी लापरवाही और गंदगी फैली हो। माता के नाम पर हर साल लाखों का चढ़ावा आता है, ट्रस्ट के पास संसाधन की कोई कमी नहीं, फिर भी श्रद्धालुओं को मूलभूत साफ-सफाई जैसी ज़रूरी सुविधा तक नहीं मिल पा रही है।

अब ज़रूरत है जवाबदेही की, नहीं तो श्रद्धा होगी शर्मसार

यदि जल्द ही ट्रस्ट और स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता, तो यह गंदगी न सिर्फ श्रद्धालुओं को दूर करेगी बल्कि रतनपुर और महामाया मंदिर की प्रतिष्ठा को भी गहरी चोट पहुंचाएगी।भक्तों की भक्ति से पहले उन्हें स्वच्छता चाहिए, क्योंकि माँ के द्वार पर आने वाला हर इंसान सम्मान और शुद्धता का हकदार है। यह सिर्फ एक सफाई की बात नहीं – यह श्रद्धा और व्यवस्था की परीक्षा है।

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र को मिली शहरी विकास की सौगात लगभग 63 करोड़ 65 लाख से अधिक की स्वीकृत योजनाओं से बदलेगा नगरों का स्वरूप
आज फोकस में

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र को मिली शहरी विकास की सौगात लगभग 63 करोड़ 65 लाख से अधिक की स्वीकृत योजनाओं से बदलेगा नगरों का स्वरूप

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन पर पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
आज फोकस में

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन पर पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

भीम आर्मी सारंगढ बिलाईगढ़ द्वारा जर्जर सड़क और जनहित मुद्दों को लेकर 20 कि.मी तक पैदल मार्च रैली निकाला गया
आज फोकस में

भीम आर्मी सारंगढ बिलाईगढ़ द्वारा जर्जर सड़क और जनहित मुद्दों को लेकर 20 कि.मी तक पैदल मार्च रैली निकाला गया

बिना अनुमति बहता भूजल, चुपचाप बिकता जीवन: गिधौरी में जल का व्यापार, प्रशासन मौन”
आज फोकस में

बिना अनुमति बहता भूजल, चुपचाप बिकता जीवन: गिधौरी में जल का व्यापार, प्रशासन मौन”

सरहद की शेरनी लौट रही है घर: रतनपुर की बेटी कैप्टन प्राची शर्मा का वीरस्वरूप स्वागत, माँ महामाया की धरती गर्व से गूंजेगी
आज फोकस में

सरहद की शेरनी लौट रही है घर: रतनपुर की बेटी कैप्टन प्राची शर्मा का वीरस्वरूप स्वागत, माँ महामाया की धरती गर्व से गूंजेगी

जर्जर छत, रिसता फर्ज: रतनपुर थाने के जवान मिट्टी की दीवारों में ढूंढ़ रहे हैं सुरक्षा का आसरा
आज फोकस में

जर्जर छत, रिसता फर्ज: रतनपुर थाने के जवान मिट्टी की दीवारों में ढूंढ़ रहे हैं सुरक्षा का आसरा

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp