
रतनपुर/बिलासपुर::—-
सोमवार की रात रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बारीडीह में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना हुई।सड़क पर बैठे मासूम गौवंशों को तेज रफ्तार हाईवा ने रौंद डाला। 17 गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 की हालत नाजुक बनी हुई है।
नंदलाल पेट्रोल पंप के पास रात करीब 11 बजे हुई इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने ब्रेक तक नहीं लगाया और बेकसूर मवेशियों को बेरहमी से कुचलते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी। कई गायें मौके पर ही दम तोड़ दीं, बाकी घंटों तक सड़क पर तड़पती रहीं।
🐄 गौ माता की जय बोलने वालों का मौन, लाशों पर पसरा सन्नाटा
हर रोज ‘गौ माता’ की महिमा पर प्रवचन देने वाले नेता, संत और समाजसेवी इस घटना पर पूरी तरह चुप हैं।
कहां है वो ‘गौ सेवा समितियां’?
कहां हैं वो ‘गौपालक संगठनों’ के रक्षक?
जब सड़क पर 17 गौवंशों की लाशें पड़ी थीं, तब कोई नहीं आया – न प्रशासन, न नेता, न धर्म के ठेकेदार।
🔥 यह हत्या है, हादसा नहीं — प्रशासन की लापरवाही ने ली मासूम जानें
ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है।
वे कह रहे हैं कि यह पहली बार नहीं है, पहले भी कई बार सड़क पर बैठे पशुओं की जान जा चुकी है, लेकिन न तो नगर निगम की नींद टूटी और न ही कोई स्थायी समाधान किया गया।
कोई गौशाला नहीं, कोई रेस्क्यू वाहन नहीं, कोई सड़क सुरक्षा उपाय नहीं।
—
✊ ग्रामीणों की मांग:
आरोपी वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी
घायलों का नि:शुल्क इलाज और संरक्षण
हर वार्ड में स्थायी गौशाला निर्माण
मवेशियों की सुरक्षा के लिए सड़क किनारे बैरिकेड और साइन बोर्ड