
सीपत :— बरसते पानी , भीगती धरती और गीली बैठकों के बावजूद लुतरा की सैकड़ों महिलाएं मंगलवार को आयोजित सियान चेतना एवं नशामुक्ति जनजागरण कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ डटी रहीं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता थाना प्रभारी गोपाल सतपथी रहे, जिनका ओजस्वी संबोधन सुनने महिलाएं घंटों पानी में बैठी रहीं। ग्राम पंचायत लुतरा के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने एक ऐतिहासिक मिसाल कायम की जब मातृशक्ति ने बारिश से भी बड़ा हौसला दिखाया।
गांव की आदिवासी महिला मोहरबाई मरावी ने कहा कि आज गांव-गांव में चल रहे नशामुक्ति अभियान से हम भी प्रभावित हुए हैं। चाहे कितनी भी बारिश हो, लेकिन अब गांव को नशे से बचाना ही हमारा लक्ष्य है। शिक्षक पुष्कर मरावी ने टीआई को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके प्रयास क्षेत्र के लिए उम्मीद बन चुके हैं। आप जैसे पुलिस अधिकारी समाज के लिए प्रेरणा हैं। आपके द्वारा नशे के खिलाफ किए जा रहे कार्य क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अपने जोशीले संबोधन में टीआई गोपाल सतपथी ने ‘बूढ़ादेव की जय’ और ‘मातृशक्ति को नमन’ के साथ भाषण की शुरुआत की और कहा कि गांव को नशामुक्त बनाने सामूहिक सहभागिता बहुत जरूरी है। जिस दिन मैं कार्रवाई करूंगा,
उस दिन शराब माफिया पानी तक नहीं मांग पाएंगे।” उन्होंने खांडा गांव में सफाईकर्मी बनकर शराब पकड़ने की घटना का उल्लेख कर बताया कि कैसे वह लगातार छुपे हुए अपराधों को उजागर कर रहे हैं। साथ ही डायल 112 के सही उपयोग पर जोर दिया। टीआई ने महिलाओं से आह्वान किया कि आपका संगठन कभी टूटना नहीं चाहिए। नारी शक्ति ही गांव की रक्षा दीवार है। महिलाएं जब संगठित होंगी तभी गांव को नशा से मुक्त किया जा सकता है। इसके लिए पुलिस आपकी पूरी मदद करेगी। टीआई ने पंचायत को एक फॉर्मेट सौंपने की बात कही जिसमें गांव में आने वाले बाहरी व्यक्तियों की जानकारी दर्ज की जाएगी। लुतरा में बरसते पानी में बैठी महिलाओं ने केवल समाज को नहीं, पूरे तंत्र को आइना दिखाया कि बदलाव की असली शक्ति मैदान में उतर चुकी है इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद सदस्य देवेश शर्मा , लुतरा सरपंच चंद्रमणि मरावी , सीपत प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप पांडेय , पत्रकार रियाज अशरफी, हरीश गुप्ता , हिमांशु गुप्ता , आशुतोष गुप्ता , लुतरा पूर्व सरपंच नारायण सिंह , भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता ढोलाराम कैवर्त, प्रमोद साहिल, कार्तिक मरावी व थाना स्टाफ में एएसआई सहेत्तर कुर्रे, भारत सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक एमएस ठाकुर, प्रीतिदास, आरक्षक आकाश मिश्रा, वेंकटेश श्रीवास, अवधेश कश्यप उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सियान चेतना अभियान के तहत सभी बुजुर्गों को टीआई गोपाल सतपथी के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों द्वारा तिलक लगाकर, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान टीआई ने कहा कि बुजुर्गों को आगे रखकर गांव को दिशा देना हमारा कर्तव्य है। उनके अनुभव से ही समाज सुधरेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने एक स्वर में नारा लगाया कि लुतरा को नशामुक्त बनाना है। और इस संकल्प के साथ आयोजन का समापन हुआ। कार्यक्रम के पश्चात थाना प्रभारी सतपथी ने लुतरा शरीफ की ऐतिहासिक दरगाह में चादर चढ़ाकर मत्था टेका। उन्होंने कहा कि यह दरगाह सिर्फ आस्था नहीं, बल्कि हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल है। यहां से मुझे सेवा की प्रेरणा मिलती है।