Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

शिक्षा से पहले घर की ट्रेन! जंगल के स्कूलों में शिक्षक समय से पहले हो रहे रवाना, आदिवासी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

रवि राज रजक की रिपोर्ट

बेलगहना/खोंगसरा;—
आदिवासी अंचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी से बच्चों की शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कई शिक्षक नियमित रूप से शाला समय के पहले ही अपने घर के लिए रवाना हो जाते हैं। खासकर वे शिक्षक जो ट्रेन से अपडाउन करते हैं, सुबह 10 से 11 बजे के बीच स्कूल पहुंचते हैं और 12 से 1 बजे की ट्रेन पकड़ने स्टेशन की ओर निकल जाते हैं।

ग्रामीणों में बढ़ रहा असंतोष

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक मुश्किल से कुछ घंटे ही स्कूल में बिताते हैं, जिसके कारण बच्चों को समय पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। अब ग्रामीणों का सब्र जवाब दे रहा है और वे कलेक्टर को ज्ञापन देने की तैयारी में हैं।

Advertisement Box

शिक्षा अधिकारी नहीं करते निगरानी

जंगल से लगे क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी शायद ही कभी निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में शिक्षकों को खुली छूट मिली हुई है।

संकुल समन्वयक के दावे पर उठे सवाल

संकुल समन्वयक त्रिलोक सिंह ओट्टी ने दावा किया कि उनके क्षेत्र के सभी शिक्षक उपस्थित रहते हैं। लेकिन जब मीडिया की टीम प्राथमिक शाला छपरा पारा पहुंची, तो वहां के शिक्षक स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने की तैयारी में मिले। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे FLN के मास्टर ट्रेनर हैं और ट्रेनिंग हेतु कोटा जा रहे हैं।

माध्यमिक स्कूल के शिक्षक भी समय से पहले रवाना

उच्चतर माध्यमिक शाला खोंगसरा के सभी स्टाफ को ग्रामीणों ने 2:30 बजे बस से घर जाते देखा। इस पर उपसरपंच और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की है।

जिला शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई बेअसर

पिछले माह जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया था, जिसमें सभी शिक्षक बच्चों को छुट्टी देकर जा चुके थे। नोटिस जारी हुए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा

 

रामेश्वर सिंह राजपूत (अध्यक्ष, भाजपा मंडल बेलगहना) ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर और मंत्री को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

प्रीतम सिंह चौधरी (उपसरपंच, आमागोहन) ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो शाला प्रबंधन की बैठक कर तालाबंदी जैसा कदम भी उठाया जाएगा।

प्रदीप शर्मा( सामाजिक कार्यकर्ता) – आदिवासी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा से लेकर शिक्षको की अनियमितता को लेकर लगातार शिकायत की जाती है पर अधिकारियों की उदाशीनता ने इस पर कोई काम नही किया है। प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है।

इस तरह की लापरवाही से आदिवासी अंचल के नौनिहाल शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। यदि समय रहते विभाग ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो आने वाले समय में यह समस्या और गंभीर हो सकती है।

17 मौतों के बाद जागी संवेदनशीलता: ग्रामीण एसपी अर्चना झा ने रतनपुर में मवेशियों को पहनाई रेडियम पट्टी, ताकि फिर न दोहराए जाए बारीडीह जैसी त्रासदी
आज फोकस में

17 मौतों के बाद जागी संवेदनशीलता: ग्रामीण एसपी अर्चना झा ने रतनपुर में मवेशियों को पहनाई रेडियम पट्टी, ताकि फिर न दोहराए जाए बारीडीह जैसी त्रासदी

कोण्डागांव की बालिका ने ताईवान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास – मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने दी बधाई
आज फोकस में

कोण्डागांव की बालिका ने ताईवान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

बस्तर संभाग में यात्री सुविधा और मत्स्य पाठ्यक्रम को लेकर विधायक लता उसेंडी ने विधानसभा में उठाई आवाज
आज फोकस में

बस्तर संभाग में यात्री सुविधा और मत्स्य पाठ्यक्रम को लेकर विधायक लता उसेंडी ने विधानसभा में उठाई आवाज

डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती – कांग्रेस
आज फोकस में

डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती – कांग्रेस

विश्व युवा कौशल दिवस पर युवाओं के साथ सेमिनार का हुआ आयोजन
आज फोकस में

विश्व युवा कौशल दिवस पर युवाओं के साथ सेमिनार का हुआ आयोजन

विधानसभा मानसून सत्र में पत्थलगांव की सड़कों को लेकर विधायक गोमती साय ने उठाए सवाल
आज फोकस में

विधानसभा मानसून सत्र में पत्थलगांव की सड़कों को लेकर विधायक गोमती साय ने उठाए सवाल

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp