कवर्धा, :— मेरा युवा भारत कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के संयुक्त तत्वधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में एसबीआई आरसेटी कवर्धा मे विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरसेटी के संचालक के. साहू, फैकल्टी रामचंद्र साहू, कार्यालय सहायक विक्टर कोरिया, हेमचंद धुर्वे, प्रशिक्षक श्रीमती रानू सिंह एवं सोमू सिंह राजपूत साथ में प्रशिक्षण ले रहे सभी प्रशिक्षार्थी कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक परषोत्तम निर्मलकर के द्वारा सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवा सशक्त बनें जिससे युवा स्वरोजगार प्राप्त करें। प्रत्येक युवा आत्मनिर्भर बने एंव स्वयं का रोजगार प्राप्त कर दूसरों को भी रोजगार दे और एक दूसरे को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। हर युवा को एक विशेष क्षेत्र में स्किल प्राप्त करना चाहिए और अपने हुनर के माध्यम से रोजगार प्राप्त करें और अपने जीवन को बेहतर बनाते हुए देश के नवनिर्माण में अपना विशेष योगदान दे। आभार प्रदर्शन सूरज निर्मलकर के द्वारा किया गया।
