
रतनपुर (कलमीटार)
कभी मां की ममता थी, कभी बेटे की मुस्कान…
अब इन दोनों की स्मृति है — जो आज भी परिवार और समाज के दिलों में जीवित है।
इन्हीं श्रद्धास्पद स्मृतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन दिनांक 22 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक ग्राम कलमीटार (भसरी) में किया जा रहा है।
यह दिव्य आयोजन श्री भूपचंद शुक्ला द्वारा अपनी जीवन संगिनी स्वर्गीय श्रीमती पुष्पाबाई शुक्ला एवं सुपुत्र स्वर्गीय सुनील शुक्ला की पुण्य स्मृति को समर्पित है — एक मां, जिसने परिवार को प्रेम, त्याग और धैर्य से सींचा… और एक बेटा, जिसकी सादगी और सेवा भाव आज भी लोगों के लिए मिसाल है।
🙏धर्म और करुणा का संगम बनेगा यह आयोजन
कथा वाचक पूज्य पंडित युगल कृष्ण जी महाराज ग्राम उमरिया ( बेमेतरा ) द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा, जिसकी अमृतवाणी श्रद्धालुओं को अध्यात्म की अनुभूति कराएगी।
30 जुलाई 2025 (बुधवार) को दोनों दिवंगत आत्माओं का वार्षिक श्राद्ध किया जाएगा, जिसमें विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा
कार्यक्रम के शुभ चरण:
🪔 22 जुलाई – कलश यात्रा व मंगल प्रवेश
🪔 23 जुलाई – नारद भक्तिविज्ञान कथा
🪔 24 जुलाई – श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव
🪔 25 जुलाई – गोवर्धन पूजा, रासलीला
🪔 26 जुलाई – श्रीराम विवाह
🪔 27 जुलाई – श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह
🪔 28 जुलाई – सुदामा चरित्र व हवन
🪔 29 जुलाई – पूर्णाहुति व भागवत पूजन
🪔 30 जुलाई – वार्षिक श्राद्ध व विशाल भंडारा
एक स्मृति जो भक्ति बन गई..
यह आयोजन केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि श्रद्धा, विरह और स्मृति का ऐसा संगम है जो हर व्यक्ति को भीतर से झकझोर देता है।
मां-बेटे के बिना अधूरा हुआ यह परिवार आज भक्ति के माध्यम से उन्हें पुनः अपने बीच अनुभव कर रहा है।