Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

सेजेस दहिकोंगा में छात्र परिषद युवा क्लब का चुनाव सम्पन्न

कोंडागांव जिला ब्यूरो दीपक ठाकुर की रिपोर्ट
कोंडागांव जिला ब्यूरो दीपक ठाकुर की रिपोर्ट

छात्र नायक साकीराम मौर्य, छात्रा प्रतिनिधि डिगेश्वरी पांडे, सचिव ऋषिका मानिकपुरी एवं कोषाध्यक्ष कौस्तुभ दूबे हुए निर्वाचित

 

नीला, गुलाबी, सफेद एवं पीला रंग का मतपत्र किया प्रयोग

 

Advertisement Box

चार मतदान केंद्र में कुल 73.6 प्रतिशत मतदान हुआ

 

पहली बार मतदान करने को लेकर छात्रों में दिखा उत्साह

 

कोण्डागांव :—राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के पत्र अनुसार इस वर्ष बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मंशा अनुरूप प्रारंभ से ही कुछ जिम्मेदारी देते हुए उनके भीतर रचनात्मक कौशल को विकसित करते हुए समुदाय के हित में कार्य करने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्राथमिक स्तर पर बालसभा, उच्च प्राथमिक स्तर पर बाल कैबिनेट एवं हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्तर पर युवा एवं इको क्लब के गठन हेतु निर्देश जारी किए गए हैं । इस निर्देश के परिपालन में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दहीकोंगा में हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्तर पर छात्र परिषद युवा क्लब गठन प्रक्रिया के तहत निर्वाचन कार्य संपन्न किया गया ।

संस्था के प्राचार्य त्रिनाथ प्रसाद जोशी ने प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर तक संस्था में क्लब संचालन हेतु ऋषिदेव सिंह, व्यायाम शिक्षक को नोडल शिक्षक के रूप में नियुक्ति प्रदान की । संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता अमलेश्वर बारले को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया ।
कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्यनरत 518 बच्चों को चार मतदान केंद्र बनाकर मतदान दलों के माध्यम से निर्वाचन कार्य संपन्न करवाया गया । छात्र प्रतिनिधि के लिए नीला, छात्रा प्रतिनिधि के लिए गुलाबी, सचिव के लिए सफेद एवं कोषाध्यक्ष के लिए पीला मतपत्र छपवाई गई थी । दर्ज 518 छात्रों में से 381 छात्र ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार मतदान करने को लेकर छात्र -छात्राओं में उत्साह का माहौल दिखाई दी । छात्रों ने 73.6 प्रतिशत मतदान कर छात्र प्रतिनिधि साकीराम मौर्य को 284 मत, दशरथ यादव को 95 मत, छात्रा प्रतिनिधि डिगेश्वरी पांडे को 211 मत संजना बघेल को 168 मत, सचिव पद हेतु ऋषिका मानिकपुरी को 201 मत, उनके निकटतम प्रतिबंध तेजेश्वर दीवान को 92 मत, चन्द्रकांत साहू को 87 मत, कोषाध्यापक हेतु कौस्तुभ दुबे को 283 मत, नरेंद्र यादव को 98 मत प्राप्त हुए। प्राप्त मतानुसार छात्र प्रतिनिधि साकीराम मौर्य, छात्रा प्रतिनिधि डिगेश्वरी पांडे, सचिव ऋषिका मानिकपुरी एवं कोषाध्यक्ष कौस्तुभ दूबे निर्वाचित हुए।


चुनाव संपन्न करने के लिए छात्र समूह से मतदान दल में क्रमशः पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 01, मतदान अधिकारी 02 एवं मतदान अधिकारी के रूप में मतदान केंद्र क्रमांक 01 कक्षा नवमी में छात्र हरीश नेताम, पंकज कश्यप, पूर्णिमा नेताम, तीलो नाग, मतदान केंद्र क्रमांक 02 कक्षा दसवीं के लिए नागेंद्र पोयम, राजेंद्र सिंहा, जामवंती पोयम, देविका नेताम, मतदान केंद्र क्रमांक 03 कक्षा ग्यारहवीं के लिए पप्पू सेठिया, चैतन कश्यप, करीना कोर्राम, मीनाक्षी सिन्हा एवं मतदान केंद्र क्रमांक 4 कक्षा 12वीं के लिए दिनेश्वर बघेल, मोहित पोयम, चांदनी सेठिया एवं सीमा नेताम को नियुक्त किया गया था। सभी मतदान केंद्रों के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं को भी पर्यवेक्षक, आब्जर्वर एवं प्रभारी के रूप में मतदान केंद्र क्रमांक 01 कक्षा नवमी में शिक्षक कमलेश्वर कमेटी, सपना रंगारी, निधि मंडावी, कृतिका उत्पल सोनी, दीप्ति साहू, मतदान केंद्र क्रमांक 2 कक्षा दसवीं दशरथ लाल ध्रुव, ज्योति सागर, जूही पांडे, मुस्कान सवाई, प्रीत कौर मतदान केंद्र क्रमांक 3 कक्षा 11वीं शशि मंडावी, ऋतु वर्मा, भारती शर्मा, पम्मी नेताम, शुभम निषाद, मतदान केंद्र क्रमांक 4 कक्षा 12वीं योगेश्वर सिंहा, दिनेश प्रजापति, वर्षा मंडावी, दिव्या वर्मा, विद्या मांझी को नियुक्त किया गया था ।
निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा । निर्वाचन उपरांत मतदान केंद्रों में ही मतगणना का कार्य सम्पन्न किया गया। संस्था प्राचार्य त्रिनाथ प्रसाद जोशी के द्वारा प्राप्त गणना परिणाम की घोषणा करते हुए समस्त निर्वाचित पदाधिकारी को सम्मानित किया गया ।

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp