
रतनपुर।
कड़ी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के प्रतीक रहे ड्रीम वीवर्स क्लासेस रतनपुर के होनहार विद्यार्थियों का “मेधावी छात्र सम्मान समारोह – 2025″ दिनांक 19 जुलाई को शिवानंद भवन (बुढ़ा महादेव के पास) में गरिमामयी वातावरण में आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के सम्मान में था जिन्होंने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपने माता-पिता बल्कि संस्थान और समाज का नाम भी रोशन किया।कार्यक्रम में उत्कृष्ट छात्रों को प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक चिन्ह और स्मृति चिह्न भेंट किए गए।अंत में संस्था ने सभी आगंतुकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि हर बच्चे को श्रेष्ठ बनाएंगे, और हर सपने को दिशा देंगे।”
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप ने बच्चों को सम्मानित करते हुए अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा –—
> “आज ये बच्चे केवल अंक नहीं, अपने संघर्ष और मेहनत से सपनों की सीढ़ियाँ चढ़ रहे हैं। यही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र की रीढ़ बनेंगे। हम सबको मिलकर इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणा और सहयोग का वातावरण देना होगा। शिक्षा केवल डिग्री नहीं, यह एक सोच है, और ड्रीम वीवर्स जैसे संस्थान इस सोच को आकार दे रहे हैं।” कश्यप ने शिक्षकों, अभिभावकों और संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “ड्रीम वीवर्स क्लासेस ने यह साबित कर दिया है कि सीमित संसाधनों में भी उत्कृष्टता संभव है, यदि संकल्प और दिशा सही हो।”
इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे –———–
दुर्गा कश्यप (अध्यक्ष ,भाजपा रतनपुर मंडल)
संदीप तिवारी (H.O.D. JKIE)
प्रोफेसर विकास दुबे
प्रमोद अग्रवाल (उद्यमी)
हकीम मोहम्मद (पार्षद)
मुकेश श्रीवास्तव (प्राचार्य, SSM)
डॉ. सुनील जायसवाल (चिकित्सक)
विश्वनाथ महाराज (सामाजिक कार्यकर्ता)
राजू लाल माकिनपुरी (युवा मोर्चा उपाध्यक्ष)
मेघनाथ केवट (अतिथि वक्ता एवं शिक्षक)