Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

आधा दर्जन खाद दुकानों में छापामार कार्रवाई,रतनपुर उन्नत कृषि केंद्र को नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब तलब ,खाद गोदाम सील,लाइसेंस निलंबित

रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट
रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट

रतनपुर/बिलासपुर, :—मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों को उचित दाम पर गुणवत्ता युक्त खाद मुहैया कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर टीम गठित कर आकस्मिक निरीक्षण करने को कहा है। उप संचालक कृषि पीडी हथेश्वर के नेतृत्व में उड़न दस्ता दल ने विकासखण्ड-कोटा और बिल्हा में आधा दर्जन कृषि केन्द्रों पर छापामार कार्रवाई किया गया।
उप संचालक कृषि ने बताया कि मेसर्स उन्नत कृषि केन्द्र रतनपुर में क्रेताओं को बिना बिल दिये उर्वरक का व्यवसाय किये जाने के कारण नोटिस जारी किया गया। मेसर्स शेखर कृषि केन्द्र कोनचरा को बिना आई.एफ.एम.एस, आई.डी के उर्वरक का व्यवसाय करते पाये जाने पर विक्रय प्रतिबंध कर उपलब्ध स्टॉक को जब्ती की कार्यवाही कर नोटिस जारी किया गया। ग्राम कोनचरा स्थित अतुल कृषि केन्द्र में अनियमितता पाये जाने के कारण गोदाम को सील की कार्यवाही किया गया। ग्राम मदनपुर विकास खण्ड बिल्हा अन्तर्गत मेसर्स राघवेन्द्र देवांगन के यहां मूल्य एवं स्कंध सूची का प्रदर्शन नही करने, भंडारण वितरण की प्रतिवेदन नही भेजने, स्कंध एवं बिल संधारण नही करने के कारण विक्रय पर प्रतिबंध लगाकर स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

वही औचक निरीक्षण के दौरान मेंसर्स किसान सेवा केन्द्र तखतपुर के फर्म में कमी एवं अनियमितताओं के कारण नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया था, संबंधित के द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक प्राप्त नहीं होने के फलस्वरूप उनके अनुज्ञप्ति को 15 दिवस के लिए निलबंन की कार्रवाई किया गया है। उक्त कृषि केन्द्रो को स्पष्टीकरण तामिल हेतु सात दिवस के भीतर पालन प्रतिवेदन एवं जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया समय सीमा एवं संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने पर अनुज्ञप्ति निलंबन/निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement Box


निरीक्षण दल में पी.डी. हथेश्वर, उप संचालक कृषि, अनिल कुमार शुक्ला सहायक संचालक कृषि, खेमराज शर्मा ग्रा.कृ.वि.अ., विजय धीरज ग्रा.कृ.वि.अ., कार्यालयीन एवं विकासखण्ड कोटा से दिलीप रात्रे कृ.वि.अ.एवं उर्वरक निरीक्षक मारू ग्रा.कृ.वि.अधि. आर.जी. भानू ग्रा.कृ.वि.अधि. उपस्थित रहें। जिले में संचालित समस्त उर्वरक विक्रेताओं को बिना पॉस मशीन के उर्वरकों का विक्रय नही किये जाने के निर्देश प्रसारित है एवं संबंधित निरीक्षकों से उनके कार्य क्षेत्र अन्तर्गत संचालित उर्वरक विक्रेताओं से पॉस मशीन की मांग हेतु निर्देश दिये गये है। उर्वरक विक्रेता पॉस मशीन हेतु अपने कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, संबंधित उर्वरक निरीक्षक एवं कार्यालय उप संचालक कृषि बिलासपुर में सम्पर्क कर सकते है।

पहाड़ी कोरवाओं के लिए चिरायु योजना बन रही वरदान
आज फोकस में

पहाड़ी कोरवाओं के लिए चिरायु योजना बन रही वरदान

विधायक लता उसेंडी के प्रयास से राम मंदिर तालाब किनारे छती ग्रस्त राष्ट्रिय राज मार्ग मरम्मत के लिए 76,000 लाख की मिली स्वीकृति।
आज फोकस में

विधायक लता उसेंडी के प्रयास से राम मंदिर तालाब किनारे छती ग्रस्त राष्ट्रिय राज मार्ग मरम्मत के लिए 76,000 लाख की मिली स्वीकृति।

झूठे हक का शिकारी शिक्षक! न अपंगता, न गरीबी — फिर भी खा गया विकलांग भत्ता और महतारी वंदन योजना की राशि
आज फोकस में

झूठे हक का शिकारी शिक्षक! न अपंगता, न गरीबी — फिर भी खा गया विकलांग भत्ता और महतारी वंदन योजना की राशि

मस्तुरी में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की ब्लॉक इकाई का गठन, शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
आज फोकस में

मस्तुरी में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की ब्लॉक इकाई का गठन, शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

“धार्मिक नगरी रतनपुर में बदलती आस्था की दिशा: गरीबों में बढ़ रहा धर्मांतरण का चलन, रविवार को बंद होते हैं रोज़गार, प्रार्थना सभाओं में जुटती भीड़ – प्रशासन खामोश”
आज फोकस में

“धार्मिक नगरी रतनपुर में बदलती आस्था की दिशा: गरीबों में बढ़ रहा धर्मांतरण का चलन, रविवार को बंद होते हैं रोज़गार, प्रार्थना सभाओं में जुटती भीड़ – प्रशासन खामोश”

हर रात जाग रही एक जिम्मेदारी – मवेशियों की जान बचाने सड़क पर उतरा टोल प्रबंधन
आज फोकस में

हर रात जाग रही एक जिम्मेदारी – मवेशियों की जान बचाने सड़क पर उतरा टोल प्रबंधन

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp