
शिवमय हुआ नगर, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना में डूबे श्रद्धालु
रतनपुर (बिलासपुर) — श्रावण मास की पुण्यधारा में आज रतनपुर के ऐतिहासिक बूढ़ा महादेव मंदिर में शिवभक्ति की ऐसी गूंज सुनाई दी, जिसने जन-जन के हृदय में आस्था की ज्वाला जगा दी।
कांवड़िया जलयात्रा समिति, रतनपुर के तत्वावधान में हुए इस भव्य आयोजन में वृद्धेश्वर महादेव का जलाभिषेक और विशेष पूजन पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
सुबह से ही मंदिर प्रांगण में आस्था की लंबी कतारें देखी गईं। श्रद्धालु शिव कुंड से जल भरकर “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ बाबा बूढ़ा महादेव को अर्पित करते रहे।
वातावरण में मंत्रों की दिव्यता और घंटियों की ध्वनि गूंजती रही, जिससे संपूर्ण नगर शिवमय होता गया।इस पावन अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवा और बच्चों ने बड़ी श्रद्धा से भाग लिया।
समाजसेवी संजय चंदेल ने अपनी धर्मपत्नी के साथ विशेष पूजा-अर्चना कर नगर की सुख-समृद्धि व संतुलित वर्षा की कामना की। यह दृश्य श्रद्धा की एक अद्भुत मिसाल बना।पूजन का संपूर्ण दायित्व पंडित कृष्णा प्रसाद दुबे महाराज ने आचार्य रूप में निभाया, जिन्होंने वैदिक विधि से पूजन संपन्न कराया। भक्तों ने दीप, बेलपत्र, जल और भस्म से भगवान शिव को अर्पित कर अपने जीवन की शांति और सिद्धि की प्रार्थना की।
कांवड़िया जलयात्रा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, बैठने की व्यवस्था, छाया और प्राथमिक उपचार जैसी व्यवस्था कुशलता से की गई थी। श्रद्धालुओं का संयमित आचरण और अनुशासन देखकर ऐसा प्रतीत हुआ मानो स्वयं भगवान शिव ने इस आयोजन को दिव्यता से भर दिया हो।
यह आयोजन केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए श्रद्धा, सेवा और समर्पण का प्रतीक बन गया। श्रावण मास के इस आयोजन ने लोगों को शिव तत्व के प्रति जागरूक किया और रतनपुर को एक बार फिर भक्ति की नगरी में परिवर्तित कर दिया।