
मर्दापाल -ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मर्दपाल द्वारा बढ़ते बिजली के दरों के विरोध में पूर्व कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप और जिला अध्यक्ष बुधराम नेताम के नेतृत्व में बिजली कार्यलय का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।पूर्व विधायक चंदन कश्यप ने कहा की राज्य में भाजपा सरकार द्वारा चौथी बार फिर आमजनता के जेब में डाका डालने का प्रयास करते हुए बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर दिया है, जिसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं के लिये 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिये 25 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी के साथ-साथ किसानों के कृषि विद्युत दर में भी 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गयी है
जिससे आमजनता एवं किसानों को अतिरिक्त रहे।इस अवसर पर केंद्रीय एजेंसियों की कथित द्वेषपूर्ण कार्यवाही के खिलाफ आज ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में प्रवर्तन निदेशालय ईडी का पुतला दहन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी ने एक बार फिर पहुंच उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश की।
दोपहर के बाद भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेसियों ने ईडी का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की।जिला महामंत्री रितेश पटेल कहा की आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा। तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को बिजली दरों में मूल्य वृद्धि वापस लेकर प्रदेश के उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ से छूट दिलाने के लिए निवेदन किया है।
सीएसईबी कार्यालय के समक्ष रैली के माध्यम से भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।।