Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

मस्तुरी में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की ब्लॉक इकाई का गठन, शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट

सीपत,,,,,,20 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की मस्तुरी ब्लॉक इकाई का गठन कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री तोखन साहू व्यस्तता के कारण और संघ के संस्थापक संरक्षक शंकर पांडे अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं हो सके। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया मस्तूरी विधायक,अध्यक्षता नितेश सिंह ठाकुर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने किया।

विशिष्ट अतिथियों में जनपद पंचायत अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी, भाजपा जिलाध्यक्ष (अनुसूचित जाति) चंद्र प्रकाश सुर्या, सभापति राजू पंडित, व्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेश खटकर, जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत, जनपद सदस्य देवेंद्र कृष्णन, सरपंच विद्याडीह भोला साहू और सरपंच संघ अध्यक्ष छवि बंजारे शामिल थे।

Advertisement Box

कार्यक्रम में अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत और पत्रकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया ने अपने उद्बोधन में नवपदस्थ पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, जो न केवल समस्याओं को उजागर करते हैं, बल्कि विकास के लिए प्रेरणा भी देते हैं। आप सभी के कार्यों से प्रेरित होकर हम मस्तुरी क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में विकास को गति देंगे।” लहरिया ने पत्रकारों से क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि उनकी ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा, “पत्रकारों की एकता और निष्पक्षता मस्तुरी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हम आपके सुझावों को प्राथमिकता देंगे और क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने अपने संबोधन में पत्रकार एकता और हितों पर जोर दिया। उन्होंने अपने 35 वर्षों के अनुभव साझा करते हुए कहा, कि जब सड़कों का बुरा हाल था तब से मैं मोटरसाइकिल में बिलासपुर से मस्तुरी होते हुए बाराद्वार जैजैपुर जाकर पत्रकार साथियों की मदद किया करता था “पत्रकारिता एक मिशन है, जिसमें निष्पक्षता और साहस की जरूरत होती है। मैंने 35 सालों में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन पत्रकारों के हितों और एकता के लिए हमेशा कार्य किया।” तिवारी ने अपने पुराने कार्यकाल में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकारों के लिए कई मंचों पर आवाज उठाई और कल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रयास किए।

उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की आवश्यकता पर बल देते हुए विधायक दिलीप लहरिया से इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का अनुरोध किया। तिवारी ने नवपदस्थ पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमें एकजुट होकर पत्रकारों के सामने आने वाली अड़चनों, जैसे आर्थिक तंगी और सुरक्षा की चुनौतियों, का सामना करना होगा। आप सभी के साथ मिलकर मैं पत्रकार एकता को और मजबूत करूंगा।
छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रकाश चंद्र अग्रवाल प्रदेश महासचिव, प्रतिक मिश्रा कोषाध्यक्ष, राजेंद्र यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, भूपेंद्र पाण्डेय प्रदेश सचिव, प्रदीप पाण्डेय प्रेस क्लब अध्यक्ष सीपत, रियाज अशरफी, ओमगिरी गोस्वामी, हरिश गुप्ता हिमांशु गुप्ता, के साथ सीपत प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य, के साथ पचपेड़ी क्षेत्र के अमर यादव संजय निषाद मिथलेश साहू इनके साथ पाली अकलतरा कोंटा के पत्रकार भी उपस्थित रहें l शपथ ग्रहण समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष विनोद बघेल, संरक्षक प्रमोद अवस्थी, उपाध्यक्ष सुरज ठाकुर, सचिव आकाश राय, रविंद्र टंडन, कोषाध्यक्ष सुधीर सुमन, कार्यकारिणी सचिव संत कुमार धैर्य, शिवचरण भास्कर, मानस अग्रवाल, सहसचिव विनोद सिंह, प्रभात अवस्थी, सौमित्र शुक्ला, मनाराम यादव, दुर्गेश चंद्राकर, विश्वप्रकाश कुर्रे, आकाश सिंह और प्रितेश अवस्थी ने शपथ ली। शपथ प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा ने दिलाई।सभी विशिष्ट अतिथियों ने नवपदस्थ पदाधिकारियों को बधाई दी और पत्रकारों को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

छत्तीसगढ़ में फिशरीज के नये युग की शुरूआत
आज फोकस में

छत्तीसगढ़ में फिशरीज के नये युग की शुरूआत

पहाड़ी कोरवाओं के लिए चिरायु योजना बन रही वरदान
आज फोकस में

पहाड़ी कोरवाओं के लिए चिरायु योजना बन रही वरदान

विधायक लता उसेंडी के प्रयास से राम मंदिर तालाब किनारे छती ग्रस्त राष्ट्रिय राज मार्ग मरम्मत के लिए 76,000 लाख की मिली स्वीकृति।
आज फोकस में

विधायक लता उसेंडी के प्रयास से राम मंदिर तालाब किनारे छती ग्रस्त राष्ट्रिय राज मार्ग मरम्मत के लिए 76,000 लाख की मिली स्वीकृति।

झूठे हक का शिकारी शिक्षक! न अपंगता, न गरीबी — फिर भी खा गया विकलांग भत्ता और महतारी वंदन योजना की राशि
आज फोकस में

झूठे हक का शिकारी शिक्षक! न अपंगता, न गरीबी — फिर भी खा गया विकलांग भत्ता और महतारी वंदन योजना की राशि

<span style=मस्तुरी में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की ब्लॉक इकाई का गठन, शपथ ग्रहण समारोह आयोजित">
आज फोकस में

मस्तुरी में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की ब्लॉक इकाई का गठन, शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

“धार्मिक नगरी रतनपुर में बदलती आस्था की दिशा: गरीबों में बढ़ रहा धर्मांतरण का चलन, रविवार को बंद होते हैं रोज़गार, प्रार्थना सभाओं में जुटती भीड़ – प्रशासन खामोश”
आज फोकस में

“धार्मिक नगरी रतनपुर में बदलती आस्था की दिशा: गरीबों में बढ़ रहा धर्मांतरण का चलन, रविवार को बंद होते हैं रोज़गार, प्रार्थना सभाओं में जुटती भीड़ – प्रशासन खामोश”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp