
विधायक लता उसेंडी के प्रयास से राम मंदिर तालाब किनारे क्षति ग्रस्त राष्ट्रीय राज़ मार्ग मरम्मत के लिए 76,00 लाख की मिली स्वीकृति
कोंडागांव, जिला मुख्यालय स्थित राम मंदिर तालाब में सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाए गए थे जो पानी के रिसाव के चलते क्षति ग्रस्त हो गया जिससे राष्ट्रीय राज़ मार्ग पर मिट्टी अपरदन की स्थिति निर्मित हो गई थी। राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे के मिट्टी अपरदन होने से शहर में यातायात का दबाव अधिक बढ़ने लगा और दुर्घटना होने लगी और शहर वासियों परेशानी हो रही थी । नगर वासियों के परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी ने शासन के समक्ष ध्यान आकर्षित करवा कर राशि स्वीकृत करने के लिए अथक प्रयास किया । विधायक की सक्रियता से राम मंदिर तालाब के समीप रेलिंग व क्षति ग्रस्त राष्ट्रीय राज मार्ग के मरम्मत के लिए 76 लाख रुपये स्वीकृति मिली है । नगर वासियों के समस्या के समाधान के लिए राशि स्वीकृत करने पर प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी एवं उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री माननीय अरुण साव जी का सह्रदय धन्यवाद ज्ञापित किया गया।