विश्व रत्न डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की अस्थि कलश यात्रा का बिलासपुर में कराया गया भ्रमण, दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंचे, पुस्तक किताबें किया गया वितरण

बिलासपुर से अमित पाटले की रिपोर्ट
बिलासपुर से अमित पाटले की रिपोर्ट

अस्थि को देख लोग हुए भाभुक!*

 

बिलासपुर शहर में विश्व रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की अस्थि का दर्शन करने उन्हें अभिवादन करने हजारों की संख्या में अंबेडकर अनुयाई पहुंचे। बिलासपुरशहर के अलावा प्रदेश भर से लोग अस्थि कि अभिवादन करने पहुँचे यह समय एक अत्यंत गौरवशाली क्षण रहा।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बौद्धाचार्य अमूर्त सिध्दि जी ने कहा कहा कि बौद्ध धम्म में अस्थि को विशेष महत्व दिया जाता है।

विश्व रत्न बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जी की अस्थियां, मुंबई के चैत्य भूमि, नागपुर की दीक्षा भूमि, औरंगाबाद के सिद्धार्थ कालेज एवं पुणे के धम्मचक्र प्रवर्तन महाविहार दापोडी में रखी गई है।

बाबा साहेब के प्रति और अधिक जागृति लाने के उद्देश्य से त्रिरत्न बौद्ध महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रयासों से अस्थि का आगमन छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में कराया जा रहा है। जिसे पुणे के दापोडी में स्थित महाविहार से लाया गया है। लोगों ने कहा कि हमारे लिए बाबासाहेब ने अपने चारों बच्चों को कुर्बान कर दिया, अपनी स्वास्थ्य को ना देखते हुए भी दुनिया कि सबसे अच्छा संविधान लिखा, इस अवसर पर 1936 में मुक्त कौन पथे इस पुस्तक में जो बातें बाबासाहेब रखते हैं उसमें जितने भी संत हैं उनके बारे में बाते हैं , संत रामदास का उदाहरण देते हुए कहा कि मनुष्य के मन में अगर उत्साह नहीं है तो उत्साहित होना जरूरी है, उन्होंने कहा कि बाबासाहेब कहते हैं धम्म मनुष्य में जरूरी है अगर धम्म नहीं है तो वह बैल गाड़ी जैसे चलता है। क्वतमंक रूप से धम्म बताना जिस युवा के रूप में धम्म नहीं है, उसकी जिंदगी सांड के बराबर है, दुसरी बात यह कहा कि जिस बुजुर्ग के अंगों में धम्म नहीं है, उसकी जिंदगी झंड़े हुए पत्ते कि तरह है। धम्म याने नित, नित याने धम्म , बुद्ध और धम्म में बाबासाहेब लिखते हैं मैं हिंसा नहीं करूंगा। अमूर्त सिध्दि ने कहा आज भी आप संकल्प लेते हैं तो समाज को जगायेंगे तभी बाबासाहेब अमर होंगे।

उन्होंने कहा कि आओ हम सब मिलकर बाबासाहेब के अस्थि अभिवादन कर उनके बताये मार्ग को अपनाकर उसे अपने आचरण में उतारने का संकल्प ले।
इसी परिप्रेक्ष्य में 28 फरवरी दिन बुधवार को दोपहर 4:00 बजे से देवरी खुर्द में काफी संख्या में अंबेडकर अनुयाई ने अस्थि यात्रा का स्वागत किया तत्पश्चात अस्थि यात्रा का भ्रमण पूरे शहर में किया गया यात्रा के दौरान नगर में जगह-जगह अंबेडकर अनुयायियों ने अस्थि यात्रा का अभिवादन किया ।‌अस्थि यात्रा को देवरी खुर्द चौक से पावर हाउस चौक से बंधवा तालाब होते हुए हेमु नगर बाबा साहब प्रतिमा स्थल से बुधवारी बाजार से तितली चौक से डीआरएम ऑफिस होते हुए हुए जगमाल चौक से दयालबंद से गांधी चौक से पुराना हाईकोर्ट होते हुए पंचशील बुद्ध विहार से पुराना बस स्टैंड होते हुए अग्रसेन चौक से डॉक्टर अंबेडकर नगर होते हुए बाबा साहब प्रतिमा स्थल जीडीसी कॉलेज के सामने बिलासपुर तक लाया गया ।

तत्पश्चात जन समुदाय के अभिवादन के लिए बाबा की अस्थि को विशेष स्थान में रखा गया। हजारों की संख्या में लोगों ने बाबासाहेब अंबेडकर की अस्थि के दर्शन किए और उनका अभिवादन किया। अभिवादन के दौरान अधिकतर लोग भावुक हो गये। उनकी आंखों से आंसू बहनें लगें।
बाबा साहब की अस्थि यात्रा का बिलासपुर नगर में जगह-जगह अभिवादन कर पुष्प अर्पित किए गए एवं उन्हें याद किया गया, अभिवादन के लिए बड़ी संख्या में समाज के एवं अन्य लोग आतूर दिखाई दिए। उनके लिए ऐसा पहला ऐश अवसर था जब बाबासाहेब उनके करीब थे ।
बाबा साहेब की अस्थियों के अभिवादन करने हेतु बिलासपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी भारी संख्या में जन समुदाय पहुंचा इस अस्थि यात्रा के दौरान खास बात यह रही की यात्रा के दौरान पुष्प की वर्षा होती रही जगह-जगह बाबासाहेब का जय घोष के नारे लगा रहे थे पूरा वातावरण बाबा साहेब पूर्ण हो गया था।
चूंकि बाबा साहेब एक पुस्तक प्रेमी थे। पुस्तकें पढ़ना उन्हें सबसे अधिक प्रिय था। इसलिए बाबा साहेब की अस्थि को कार्यक्रम स्थल में एक अस्थाई लाईब्रेरी बनाकर ही रखा गया था। एवं वहां पर लोगों नें पुस्तकों, पेनों का भी दान दिया। (जिसे इकट्ठा कर बाबा साहेब के जन्मदिवस 14 अप्रेल को वितरित किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129