
प्रबंधन के खिलाफ 2008की धुआं एक बार फिर सुलगने को तैयार
राजनीति और पार्टी से परे स्थानीय मुद्दों पर होगी विकास बात,,,, सर्वदलीय
सीपत,,,, विकास की मुद्दों लेकर लंबे अर्से बाद 2008की याद को ताजा करते हुए एक बार फिर से एनटीपीसी सीपत प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की हुंकार आज सर्वदलीय बैठक में देखने को मिली l बैठक में स्थानीय लोगों का काम पर रखने,राखड़ का उचित और स्थाई समाधान करने, क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य,पानी जैसी ज्वलंत मुद्दों पर आज सीपत के सामुदायिक भवन में चर्चा हुई l क्षेत्र से आए सभी दलों के नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों ने अपनी बात एक साथ मंच पर रखी गई l जिसका सबने समर्थन किया और उन्होंने एनटीपीसी सीपत प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि क्षेत्र में जमीन के बदले सिर्फ मुआवजे को देकर अपनी दायित्वों की पीछे छोड़ भाग नहीं सकती है l विकास की बातों पर प्रबंधन ने आंखें मूंद ली है l जिसे हम अब बर्दाश्त नहीं करेंगे lऔर आगामी आंदोलन की तैयारी बड़े अच्छे तरीके से संगठित होकर करेंगे l
क्षेत्र के पूर्व विधायक इंजी रामेश्वर खरे ने कहा कि
स्वहित को ध्यान में न रखकर काम करे तो क्षेत्र का विकास होगा l युवा सोच के साथ लेकर चलना होगा l सब हम मिलकर काम करे l जमीन का मुआवजा देना ही उनकी जिम्मेदारी नहीं बल्कि स्वास्थ्य,शिक्षा,विद्युत,पानी,सड़क देना उनका दायित्व बनता है l इस बार न कोई राजनीती , न कोई जाति, न पार्टी की बात होगी l हम सबको मिलकर क्षेत्र की विकास की बात करनी होगी l बगैर हिंसा के शांतिपूर्वक हमारी बातों को एनटीपीसी प्रबंधन के सामने रखेंगे l राजेंद्र धीवर सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर ने कहा कि हमे एकजुट होकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करना होगा l
एनटीपीसी सीपत के खिलाफ 2008की आंदोलन का परिणाम सबको पता है l राखड़ से लोग परेशान है, क्षेत्र के स्थानीय लोगों को रोजगार एनटीपीसी सीपत प्रबंधन को देना होगा l सरकार को भी जनता हितों की बात को ध्यान में रखना पड़ेगा l और सबको साथ लेकर चलना हमारा भी दायित्व बनता है l दीपक शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष सीपत ने कहा कि एनटीपीसी सीपत प्रबंधन की करनी और कथनी में अंतर है l आज तक इन्होंने क्षेत्र के लोगो से सिर्फ झूठ का सहारा लिया है l अपने वायदों की लॉलीपॉप दिखा क्षेत्र की जमीन को हड़प ली है l और रोजगार एवं विकास के मुद्दों को भूल गई है l विकास की बात कोरी कल्पना मात्र रहकर बन गई है l
वरिष्ठ भाजपा एवं किसान नेता तामेश्वर कौशिक ने कहा कि एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने लोगों को सिर्फ गुमराह किया है l क्षेत्र के लोगो को इन्होंने विकास के नाम पर झूठ बोलते आया है l इसके शिवाय इन्हें कुछ भी नहीं किया l जब जब इनको जमीन की जरूरत पड़ी लोगो को ठगने का काम किया है l सर्वदलीय बैठक को पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक सूर्यवंशी, शत्रुहन लास्कर अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ,सभापति जिला पंचायत बिलासपुर प्रतिनिधी चंद्रप्रकाश सूर्या, सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी मनोज खरे, रेवाशंकर साहू,विजय गुप्ता,देवकुमार कनेरी अधिवक्ता, कृष्ण कुमार राठौर, योगेश वंशकार सीपत सरपंच प्रतिनिधि,एस पी केशर,श्यामलाल पटेल, हेमंत यादव, रामशंकर श्रीवास, रोशन जायसवाल,कामता प्रसाद सहित क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बात रखी l इस अवसर पर राजेन्द्र पाटले सरपंच प्रतिनिधि जांजी, फ़िरत राम अनंत मड़ई सरपंच,संतोष भोई, राजू सूर्यवंशी,दुर्गा तिवारी,लक्ष्मी साहू जीतेंद्र लास्कर, शिव यादव, राजेंद्र लास्कर,बजरंग जायसवाल, मनोहर पात्रे,प्रदीप राठौर ,संदीप खरे ,प्रेम खरे,रामलाल साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही l