Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

माँ-बाप का मान है असली ईमान” – रतनपुर में माता-पिता सम्मान एवं युवा स्नेह सम्मेलन बना भावनाओं का संगम

रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट
रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट

रतनपुर,
:—-छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक आत्मा रतनपुर एक बार फिर एक ऐतिहासिक और हृदयस्पर्शी आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। मोरध्वज कला मंच रतनपुर द्वारा आयोजित “माता-पिता का सम्मान एवं युवा स्नेह सम्मेलन” एक ऐसा आयोजन है, जो केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प है — उस पीढ़ी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करने का, जिनके बलिदानों और संस्कारों से हम खड़े हैं।

मूल्यों की मिट्टी से जुड़ता समाज

वर्तमान भौतिक युग में जहाँ रिश्तों की गरिमा धीरे-धीरे क्षीण होती जा रही है, ऐसे समय में यह आयोजन सामाजिक चेतना की एक उज्जवल लौ की भांति प्रज्वलित हुआ है। यह कार्यक्रम सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है — मूल्य, मर्यादा और मातृत्व-पितृत्व की पुनर्स्थापना का।इस सम्मेलन के माध्यम से बुजुर्ग माता-पिता को उनके योगदान, तपस्या और त्याग के लिए सार्वजनिक मंच से नमन किया जाएगा। साथ ही युवाओं को अपने संस्कारों, संस्कृति और जड़ों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा

Advertisement Box

धार्मिक और सांस्कृतिक पावन स्थल पर आयोजन

यह ऐतिहासिक आयोजन 29 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे से धर्मक्षेत्र महामाया देवी मंदिर परिसर, रतनपुर में आयोजित किया जाएगा — वह भूमि जहाँ आस्था और परंपरा का गहरा जुड़ाव है। इस आयोजन को इस पवित्र स्थल पर आयोजित करना अपने आप में माता-पिता को देवत्व का दर्जा देने जैसा है।

आयोजन की विशेषताएं:

माता-पिता का आंचलिक प्रतीक सम्मान समारोह

युवा स्नेह संवाद कार्यक्रम

“श्री विष्णु महायज्ञ 1944” ग्रंथ का पुनः विमोचन — एक सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने का प्रयास।

मुख्य व विशिष्ट अतिथिगण

कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे — माननीय श्री अटल श्रीवास्तव जी, जबकि मुख्य अतिथि होंगी ब्रह्मकुमारी स्वाति दीदी, जिनकी उपस्थिति आयोजन में अध्यात्म की सुगंध घोल देगी।

साथ ही मंच पर गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे:

डॉ. लखनलाल धीवर (उपाध्यक्ष, छ.ग. प्रशासन)

अरुण शर्मा, लवकुश कश्यप, बीनू निराला, अनिल त्रिपाठी, दुर्गा प्रसाद कश्यप, हीरालाल गुप्ता, मनीषा तिग्गा सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता।

विशेष रूप से पूर्व महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष, पूर्व सैनिक, महिला मंडल, साहित्यकार, युवा प्रतिनिधि और शिक्षाविद भी अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरव प्रदान करेंगे।

मोरध्वज कला मंच का सराहनीय प्रयास

इस पूरे आयोजन के सूत्रधार हैं शिवमाहन बघेल (अध्यक्ष), विनय पांडेय (संयोजक), बलराम पांडेय (उपाध्यक्ष), सुरेश कौशिक (कोषाध्यक्ष), जिनके अथक प्रयासों से यह सामाजिक पर्व संभव हो सका है।

इनकी टीम ने गाँव-गाँव जाकर बुजुर्गों से संपर्क किया, युवाओं को जोड़ा और पूरे नगर को इस आयोजन में सहभागी बनाया। यह आयोजन समर्पण, सेवा और संस्कार का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा है।

समाज को एक नई दिशा देता आयोजन

यह सम्मेलन समाज में यह संदेश देता है कि माता-पिता कोई विकल्प नहीं, वे जीवन की जड़ें हैं। यदि हम इन जड़ों को सींचेंगे, तभी समाज की शाखाएं मजबूत होंगी।

इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ सम्मान देना नहीं, बल्कि एक पूरी पीढ़ी को ये याद दिलाना है कि माँ-बाप को “सम्भालना” कोई बोझ नहीं, बल्कि सौभाग्य है।

“जिनके सिर पर माँ-बाप का हाथ होता है, उनकी ज़िन्दगी में कभी कोई रात नहीं होती” — इस भावना को जीवंत करता है यह आयोजन।

📞 संपर्क सूत्र: 6266482819, 9893934628
स्थान: धर्मक्षेत्र महामाया देवी मंदिर परिसर, रतनपुर
तिथि व समय: 29 जुलाई 2025 | दोपहर 3 बजे से

रतनपुर में सियान चेतना कार्यक्रम: बुजुर्गों को मिला सम्मान, अनुभवों ने छुआ दिल — संवेदनशील समाज की दिशा में एक भावुक पहल
आज फोकस में

रतनपुर में सियान चेतना कार्यक्रम: बुजुर्गों को मिला सम्मान, अनुभवों ने छुआ दिल — संवेदनशील समाज की दिशा में एक भावुक पहल

रतनपुर में “शिक्षा के नाम पर छल? — एक ही छत के नीचे दो स्कूल, RTE के बहाने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़!”
आज फोकस में

रतनपुर में “शिक्षा के नाम पर छल? — एक ही छत के नीचे दो स्कूल, RTE के बहाने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़!”

आज बिलासपुर के राघवेंद्र हाल में रफी की यादें कार्यक्रम में  सुमधुर गीतों की सजेगी महफ़िल
आज फोकस में

आज बिलासपुर के राघवेंद्र हाल में रफी की यादें कार्यक्रम में सुमधुर गीतों की सजेगी महफ़िल

नशा छोड़ो, गांव जोड़ो — खैरखुंडी में उम्मीदों की रैली, नशे के खिलाफ एकजुट हुआ पूरा गांव
आज फोकस में

नशा छोड़ो, गांव जोड़ो — खैरखुंडी में उम्मीदों की रैली, नशे के खिलाफ एकजुट हुआ पूरा गांव

छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा 17 सूत्रीय मांगों को लेकर 31 जुलाई अनिश्चितकालीन हड़ताल
आज फोकस में

छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा 17 सूत्रीय मांगों को लेकर 31 जुलाई अनिश्चितकालीन हड़ताल

तीसरे दिन भी जारी रहा रसोइयों का आंदोलन, तेज बारिश में भी डटे रहे प्रदर्शनकारी, सौंपा ज्ञापन
आज फोकस में

तीसरे दिन भी जारी रहा रसोइयों का आंदोलन, तेज बारिश में भी डटे रहे प्रदर्शनकारी, सौंपा ज्ञापन

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp