
सीपत,,,,, सीआईएसएफ कालोनी जांजी के पारिवारिक आवास परिसर मे सीआईएसएफ संरक्षिका महिला संगठन ने सावन उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया l इस दौरान विभिन्न प्रकार के पारंपरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ l
संगठन की महिलाओं ने अपनी अपनी पारंपरिक वेष भूषा,श्रृंगार कर मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की l इस अवसर पर उन्होंने गायन, मेंहदी,कविता,नृत्य, चुटकुले से सावन की हरियाली पर विभिन्न अन्य कार्यक्रम आयोजित किया l
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम मालिक कार्यकारी सदस्य निरीक्षक काजल दुबेदी ज्योति वरखड़े एवं संरक्षिका सदस्य मनीषा पूनम रुचि पूजा अन्य सभी ने बहुत ही धूमधाम से संपन्न कराया l