
सीपत,,,,इंटक यूनियन द्वारा एनटीपीसी सीपत में कर्मचारियों के हित में किये जा रहे कार्य से प्रभावित होकर, सीटू के पूर्व महासचिव प्रताप खरे अपने साथियों के साथ इंटक में शामिल हुए l
जिसमें प्रताप खरे,बलदाऊ बर्मन,अश्वनी खरे ,मुकेश सूर्यवंशी,शैलेन्द्र राय,काशी राम कांत,लक्ष्मी प्रसाद सूर्यवंशी, शिव कुमार बर्मन,विकाश सावले,वीरेंद्र डोंगरे,श्याम सुंदर सोनी,दिनेश,जनक सिदार,रोशन भार्गव,सीताराम केवर्त,सनत केवर्त,
सुनील खरे
सोलू,प्रियंका,खरे,सूर्यप्रकाश,सुखसागर खरेलखन लाल सूर्यवंशी,सुनील भूपेंद्र
ये सभी सीटू से इंटक में शामिल हुए हैं l
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एन बी सी एडिशनल सेंट्रल लीडर के पी चंद्रवंशी, एनटीपीसी इंटक यूनियन अध्यक्ष सलीम विरानी, महासचिव ललित पगारे, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश धृतलहरे, नवीन कुर्रे, संदीप वर्मा,विनोद श्रीवास, ऋषि तंबोली अर्जुन, राधेश्याम, आदि उपस्थित थे l