
शोकाकुल साहू परिवार के घर जाकर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया
सीपत,,,, गुरुवार को उच्चभट्ठी स्थित शिव शक्ति पीठ मंदिर से दर्शन कर लौटते समय तेज बारिश और बाढ़ के तेज बहाव के चलते नन्हा तेजस अपने परिवार के साथ कार में झलमला के तुंगन नाले में बह गए थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार पानी के बहाव का अंदाज़ा नहीं लगा सका।
कार तो अगले दिन मिल गई थी, लेकिन नन्हा तेजस का शव तीन दिन बाद शनिवार को घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर बाबुल की झाड़ियों में फ़सा हुआ मिला। मृतक तेजस, मोहनलाल उर्फ भोला साहू के पुत्र थे। उनकी असामयिक मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है l
रविवार को मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया उनके घर जाकर परिजनों को ढ़ाढस बंधाते हुए उन्हें सांत्वना दी l उनके साथ सीपत क्षेत्र के प्रमोद जायसवाल, अहमद मोमिन, राजू सूर्यवंशी, मोतीकिशोर जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता खम्हरिया पहुंचे और गहरी संवेदना व्यक्त किया l