आज सुबह खोंगसरा रेल स्टेशन के पास एक दुर्लभ बारहसिंगा (हिरण) की रेल से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।
वन विभाग पर सवाल:
घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग के चौकीदार को दी गई, लेकिन वन अमला घटनास्थल पर अब तक नहीं पहुँचा। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
रेल यातायात भी बाधित:
बारहसिंगा के शव के कारण कुछ समय तक रेल यातायात प्रभावित रहा।
वन्यजीवों की सुरक्षा पर उठे सवाल:
लगातार हो रही ऐसी घटनाएं वन विभाग की लापरवाही को उजागर करती हैं।