
रतनपुर, :—
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी संगठन को नई ऊर्जा देने और जमीनी स्तर पर मजबूत करने की मंशा से चलाया जा रहा “संगठन सृजन अभियान” अब निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। इसी कड़ी में आज रतनपुर (शहर) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ
, जिसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और ब्लॉक प्रभारी सिबली मेराज ख़ान की मौजूदगी ने बैठक को नई दिशा और गति दी।बैठक में बूथ, सेक्टर एवं जोन स्तर के अध्यक्षों, पार्षदों, वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चर्चा का केंद्र रहा – संगठनात्मक मजबूती, नए कार्यकर्ताओं को शामिल करना, और हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करना।
विधायक अटल श्रीवास्तव बोले — “बूथ ही आधारशिला है, संगठन वहीं से मजबूत होगा”
अपने प्रेरणादायी संबोधन में विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा
“पार्टी की असली ताकत कोई बड़ा चेहरा नहीं, बल्कि वो कार्यकर्ता है जो बूथ स्तर पर पार्टी का झंडा उठाता है। बूथ, सेक्टर और जोन हमारी रीढ़ हैं —
जब ये मजबूत होंगे, तभी प्रदेश में कांग्रेस मजबूती से खड़ी होगी। हमें ऐसे कार्यकर्ताओं को आगे लाना है जो निष्ठा और मेहनत से संगठन की सेवा करें।”
संगठन के पुनर्गठन में मिलेगी मेहनतकश कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता – सिबली मेराज ख़ान
ब्लॉक प्रभारी सिबली मेराज ख़ान ने कहा
> “प्रदेश कांग्रेस के नए दिशा-निर्देश के तहत अब ‘जोन’ को ‘मंडल’ में परिवर्तित किया जा रहा है। यह सिर्फ नाम बदलने का कार्य नहीं, बल्कि यह संगठन की जड़ों में नई चेतना भरने की कोशिश है। हम हर बूथ तक पहुंचेंगे और वहीं से संगठन की पुनर्रचना होगी। मेहनती कार्यकर्ताओं को आगे लाया जाएगा — यही इस अभियान की आत्मा है।”
सैकड़ों कार्यकर्ता रहे शामिल – रतनपुर में दिखा कांग्रेस की एकजुटता का नजारा
बैठक में कांग्रेस की एकजुटता और जोश देखने लायक था। उपस्थित प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में सिद्धांशु मिश्रा, सुभाष अग्रवाल, नीरज जायसवाल, संजय जायसवाल, राम रतन भारद्वाज, शीतल जायसवाल, मिलन मरावी, शिवा पांडेय, पुष्पकांत कश्यप, शोभा दूबे, अर्चना सोनी, पूर्णिमा वैष्णव, राजा रावत, रियाज खोखर,
मिर्ज़ा रफीक बेग, यासिन अली, सरोज कौशिक, संतोष सोनी, सुशीला मानिकपुरी, शिवकली राजपूत, अमित दुबे, लक्ष्मी दयाल यादव, उमा प्रसाद मधुकर, दशरथ सूर्यवंशी समेत कई अन्य नाम शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया।
नया जोश, नई राह, नई दिशा – कांग्रेस का उद्देश्य स्पष्ट
बैठक के दौरान यह स्पष्ट संदेश सामने आया कि कांग्रेस अब सिर्फ चुनावी तैयारियों की पार्टी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाला एक मजबूत, सक्रिय और जवाबदेह संगठन बनकर उभरने जा रही है।संगठन सृजन अभियान इसी संकल्प की नींव है, जिसमें रतनपुर कांग्रेस पूरी प्रतिबद्धता के साथ अग्रणी भूमिका निभा रही है।