
विष्णु के सुशासन में महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर
नारायणपुर:—-, राज्य में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना लागू की है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के प्रति समाज में व्याप्त भेदभाव और असमानता को दूर करते हुए, उनके स्वास्थ्य में सुधार और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इसके अंतर्गत, पात्र विवाहित, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
जिले के छोटेडोंगर की निवासी, हीरोंदी कड़ियाम, पति चतुर सिंह कड़ियाम के साथ अपने 5 बच्चों का पालन-पोषण करती हैं। पहले वह केवल लाई और चना बेचकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करती थीं। फिर उन्हें महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता राशि मिलने लगी। इस राशि को उन्होंने अपने व्यवसाय में निवेश किया। योजना से मिली राशि का सही उपयोग करते हुए हीरोंदी ने लाई-मुर्रा, चना के साथ-साथ मूंगफली, मिक्सचर, बिस्किट, नड्डा आदि अन्य खाद्य वस्तुओं को भी बेचना शुरू किया। अब वह फरसबेड़ा, छोटेडोंगर और ओरछा के साप्ताहिक बाजारों में जाकर अपना व्यवसाय चलाती हैं। व्यवसाय में विविधता लाने से उनकी आय दोगुनी हो गई। आज वह आत्मविश्वास और आत्मसम्मान के साथ अपने बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर पा रही हैं। हीरोंदी कड़ियाम ने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए कहा महतारी वंदन योजना ने मुझे और मेरे परिवार को एक बेहतर जीवन देने में मदद की। हीरोंदी कड़ियाम की यह कहानी साबित करती है कि सही सहयोग और आत्मविश्वास से कोई भी महिला अपने परिवार का भविष्य संवार सकती है।