
नारायणपुर, :—जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति, नारायणपुर द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छेरीबेड़ा एवं ओरछा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु अस्थायी मानदेय आधारित अतिथि शिक्षकों एवं अन्य पदों की व्यवस्था के लिए साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। पीजीटी इतिहास एवं काउंसलर (केवल महिला) पद के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीयन एवं साक्षात्कार 6 अगस्त को प्रातः 9 बजे से किया जाएगा।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर पंजीयन व साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://narayanpur.gov.in/ पर उपलब्ध हैं।