
नारायणपुर:—, छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा और समाज कल्याण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, ‘दिव्यांगताः अधिकार, अवसर और आशा’ नामक राज्य स्तरीय पुस्तक का विमोचन होटल सोलिटेयर रायपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के द्वारा संपन्न हुआ। यह पुस्तक दिव्यांगजनों और उनके परिवारों के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका के रूप में प्रस्तुत की गई है। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका के. शारदा ने इस बहुपयोगी पुस्तक के संपादन का कार्य किया है। उन्होंने राज्य के विभिन्न 33 जिलों के समर्पित शिक्षकों की एक टीम के साथ मिलकर इस पुस्तक का निर्माण किया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस अवसर पर कहा कि यह पुस्तक दिव्यांगजनों और उनके परिवार के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी और उन्होंने सभी शिक्षकों को उनके इस अथक प्रयास के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि वे भविष्य में भी ऐसे प्रयासों के लिए हमेशा साथ रहेंगे। इस पुस्तक के निर्माण में नारायणपुर जिले के शिक्षक देवेंद्र देवांगन एवं बृजेश्वरी रावटे का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने पुस्तक के लेखन में अपना योगदान दिया है यह पुस्तक दिव्यांगता से संबंधित समस्त जानकारी का समावेश करती है, जिसमें शासन से मिलने वाली सुविधाएं, उन्हें प्राप्त करने की प्रक्रिया और संपर्क सूत्रों जैसी महत्वपूर्ण जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई है।