
सीपत,,,, बरसात में सड़क पर जगह जगह गड्ढों की दयनीय स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर उनकी मरम्मत कराने की मांग कलेक्टर से किया है l उन्होंने सीपत से झलमला, झलमला से बरेली मटियारी, सीपत से नरगोड़ा आवास पोड़ी, खम्हरिया से सोठी, नवापारा जेवरा, बिटकुला से हरदुली निरतू मार्ग प्रमुख रूप से मांग में शामिल है l धीवर ने कहा कि क्षेत्र की जर्जर सड़को पर गाड़ियों की आना जाना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया l जनहित को ध्यान में रखतें हुए इस ओर कलेक्टर महोदय को अवगत करा दिया गया है उन्होंने इसके लिए आवश्वत किया है l सड़कों पर जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू की जावेगी