
सीपत,,,,,सीबीएसई ताइक्वांडो चैंपियनशिप 23 जुलाई से 26 जुलाई तक आसाम गुवाहाटी, मेघालय में बीडब्ल्यूडी इंटरनेशनल स्कूल शिलांग अयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में डिफेंस ताइक्वांडो क्लब मोपका बिलासपुर के 10 बच्चों ने भाग लिया था।
सभी बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।शिवांगी सिंह ने गोल्ड मेडल जीता,रिया भट्टाचार्य ने सिल्वर मेडल जीता,निशा खांडे और प्रचिति छात्री ने ब्रॉन्ज मेडल जीता,
भावेश प्रकाश शाह, मिस्टी नागेश, रोहन प्रकाश शाह और कुमुद पटेल का भी प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा।
दो बच्चों का नेशनल सेलेक्शन हुआ इस प्रतियोगिता में कोच और मैनेजर के रूप में संतोषी नागेश और सुधा पटेल थे।
इस अवसर पर डिफेंस ताइक्वांडो क्लब के निदेशक सूर्या प्रकाश चंद्राकर ने सभी बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।