
नेशनल हाइवे 30 केशकाल की सड़क मे सड़क गायब केवल तालाब नुमा गड्डे शेष हैँ – देवचंद मतलाम
सड़कों की इस कदर दुर्दशा के लिए स्थानीय विधायक एवं प्रशासन जिम्मेदार – बुधराम नेताम
कोंडागांव /केशकाल— – बस्तर को राजधानी रायपुर से जोड़ने वाली लाइफलाइन एक मात्र सड़क नेशनल हाइवे 30 केशकाल मे बद से बदतर हो चुकी है जिससे आमजन एवं राहगीरों को हो रही भारी परेशानीयों को देख कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे कांग्रेसजनों ने सड़क के गड्डों मे लेटकर डुबकी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया
वहीं महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सड़क मे रोपा लगाकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मछली जाल फेंककर तो एनएसयुआई के पदाधिकारियों ने बेसरम का फूल पौधा लगाकर प्रदर्शन किया।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने कहा नेशनल हाइवे 30 केशकाल सड़क मे से सड़क गायब है गड्डे मात्र शेष हैँ,इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों की गाड़िया केवल दौड़ती नहीं बल्कि डांस करती है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय रहवासियों एवं राहगीरों को उठाना पड़ रहा है। आये दिन कई घटनायें इस खराब सड़क के कारण घटित हो रही है फिर भी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुधराम नेताम ने कहा सड़कों की इस कदर दुर्दशा के लिए स्थानीय विधायक स्थानीय प्रशासन एवं भाजपा सरकार जिम्मेदार है,इस मार्ग से होकर गुजरने वाला हर एक राहगीर प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कोसते नहीं थकता और इन सभी की आवाज प्रशासन के कानो तक पहुंचती भी है पर सुनते तो सभी हैँ सुध लेने वाला कोई नहीं है।
सड़क के गड्डों मे डुबकी लगाने जैसे बनते तक रहना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है भाजपा की डबल इंजन की सरकार मे ऐसे ही जुमले कार्य होते हैँ।कई दफे स्थानीय रहवासियों एवं विभिन्न संघ संगठनों ने समय समय पर पत्राचार किया है फिर भी प्रशासन के कानो मे जूँ तक नहीं रेंग रहा है जिसके विरोध मे हम आज यहाँ केशकाल सड़क की दुर्दशा को देख प्रदर्शन करने सड़क मे उतरे हैँ।
दिनांक 29 जुलाई को जैसे ही कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रशासन को समय पूर्व सुचना मिलती है वैसे ही प्रशासन आधी रात मे जेसीबी से मिट्टी पटाई करने मे लग जाता है परन्तु यह कोई स्थाई समाधान नहीं है।कांग्रेस पार्टी आज गड्डों मे बैठकर डुबकी लगाकर सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की आँख खोलने का काम किया है महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छ्ग शासन के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप बदहाल सड़क के स्थाई समाधान की मांग की गयी है अगर निकट भविष्य मे भी सड़क की ऐसी दुर्दशा रही तो कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा अनिश्चित समय तक चक्का जाम भी किया जायेगा
ऐसी चेतावनी प्रशासन को दी गयी है। उम्मीद है प्रशासन हमारे जनहित मे उठाये कदम को संज्ञान मे लेकर बद से बदतर हुई सड़क को सुधार कर राहगीरों को सुगम सड़क देने की दिशा मे काम करेगी।कांग्रेस पार्टी सदैव आमजन की आवाज को बुलंद करने का काम किया है और आगे भी जनहित मे लड़ाई जारी रखेगी।
प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुधराम नेताम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री रितेश पटेल, प्रदेश कांग्रेस सचिव सगीर अहमद कुरैशी,कोंडागांव शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केशकाल के कार्यकारी अध्यक्ष रति मरकाम, धनोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बेलसरिया, जिला कांग्रेस महामंत्री गिरधारी सिन्हा,अनिल उसेंडी, रोशन जमीर खान, जितेंद्र रजक, राजेंद्र ठाकुर,श्रीपाल कटारिया,उमर मेमन, नंदू दीवान, सनी चोपड़ा,मोहसिन खान,
ओम प्रकाश मरकाम, चिंता नेताम, सोहेल रजा, प्रेम नाग,सुमिरन सोरी, अरमान मेमन,महिला कांग्रेस कोंडागांव शहर अध्यक्ष श्रीमती हेमा देवांगन, गुणमती नायक, नीलू देवांगन, लेखनी प्रधान, अंजू जोशी, सुरेखा मरकाम, महेशवरी हिड़को, संगीता नेताम,कुमारी पुंजलता मरकाम, सुनीता कावड़े,कांग्रेस आई टी सेल जिला प्रमुख रवि गोयल,रविन्द्र दीवान,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर नाग, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष पप्पू मंडावी सहित कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी शहरवासी भारी संख्या मे मौजूद रहे।