
सीपत :– मस्तूरी विधानसभा के ग्राम जुहली के अभिषेक सिंह ने सीआरपीएफ में चयनित हो ट्रेनिंग के बाद जब वह अपने गृह ग्राम जूहली आया ने जोरदार स्वागत किया l
और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वह नीमच (मध्यप्रदेश) में 6 माह की ट्रेनिंग पूरी कर पहली बार अपने गांव लौटे,
जुहली में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों, तिरंगा रैली, फूलमालाओं, गुलाल और आतिशबाजी से उनका भव्य स्वागत किया। अभिषेक सिंह, जो कि ग्राम पंचायत जुहली की सरपंच श्रीमती चन्देश्वरी त्रिभुवन पोरते के सुपुत्र हैं, को देखने और स्वागत करने के लिए गांव में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
यह दृश्य केवल किसी विजय दिवस जैसा लग रहा था, टीआई गोपाल सतपथी ने कहा कि जुहली जैसे ग्रामीण क्षेत्र का युवा अभिषेक जिस तरह से सीआरपीएफ जैसी देश की प्रतिष्ठित फोर्स में चयनित हुआ है,
वह हमारे लिए गौरवांवित का विषय है। सरपंच चन्देश्वरी त्रिभुवन पोरते ने कहा कि अभिषेक की मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति ने यह मुकाम दिलाया।
गांव में उसके आगमन ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। आज हर मां-बाप को अपने बेटे में अभिषेक जैसा जोश भरने की जरूरत है। जुहली के लाडला व सीआरपीएफ के जवान अभिषेक सिंह बोले भावुक होकर कहा कि मैंने जो कुछ भी पाया
, वह मेरे माता-पिता, शिक्षकों, और गांववासियों के आशीर्वाद से संभव हुआ। सीपत के शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय से बीएससी करते समय से ही मुझे फौज में जाने का सपना था।
ट्रेनिंग के दौरान हर पल गांव की मिट्टी की खुशबू मुझे ताकत देती रही। आज इस स्वागत ने मेरी मेहनत को सार्थक कर दिया। मैं देश सेवा को अपना धर्म मानता हूं। इस दौरान आयोजित स्वागत समारोह में सीपत थाना प्रभारी (टीआई) गोपाल सतपथी, एएसआई भरत मरकाम, जनपद सदस्य भागीरथी पोरते, सरपंच श्रीमती चन्देश्वरी त्रिभुवन पोरते,
समाजसेवी रमिन सिंह, गिरधारी यादव, महिला कमांडो टीम, और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। महिला कमांडो द्वारा अभिषेक सिंह को पारंपरिक गमछा, नारियल व भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे समूचा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो उठा l