बिलासपुर:— थाना क्षेत्र में अवैध नशीला इंजेक्शन/टेबलेट बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी, जिस संबंध में मुखबीर लगातार पतासाजी किया जा रहा था, कि दिनांक 02अगस्त को मुखबीर से सूचना मिला कि लिंगियाडीह शीतला मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से नशीली टेबलेट बिक्री कर रहा है, उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किये, जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर, बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के हमराह में तत्काल टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताये स्थान लिंगियाडीह शीतला मंदिर के पास रेड कार्यवाही कर संदेही को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम रेहान खान उर्फ राज निवासी ओम नगर जरहाभाठा कर रहने वाला बताया, जिसे मुखबीर सूचना के संबंध में अवगत कराकर विधिवत् तलाशी लिया गया जिसके तलाशी पर काले रंग की पॉलिथिन में रखे प्रतिबंधित NRx Nitrazepam Tabletes IP Nitrosum Tablet 12 स्ट्रिप कुल 120 नग किमती 10800 रू. प्रतिबंधित टेबलेट बरामद हुआ, जिस संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखकर दिया एवं उक्त टेबलेट के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी राकेष कारे निवासी मंझवापारा सिविल लाईन द्वारा बिक्री करने के लिए लाकर देना बताया जिससे आरोपी लोकेश कारे को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी रेहान खान उर्फ राज एवं राकेश कारे को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
