युवाओं को जीवन रक्षक कौशल से सशक्त बनाना
अरपा रिवर वैली इंटरनेशनल स्कूल मेCPR जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
आज अरपा रिवर वैली इंटरनेशनल स्कूल, बिलासपुर में हमारा पहला स्कूल CPR जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ — यह एक सशक्त पहल है, जो नई पीढ़ी को आपातकालीन जीवन रक्षक तकनीकों में आत्मविश्वासी और सक्षम बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।
यह प्रभावी सत्र इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (ISCCM), इंडियन रिहैबिलिटेशन काउंसिल फेडरेशन, रोटरी ई-क्लब ऑफ बिलासपुर यूनाइटेड एवं ISCCM बिलासपुर चैप्टर द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व किया:
रोटेरियन डॉ. सिद्धार्थ वर्मा (क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट, केयर एन क्योर हॉस्पिटल, बिलासपुर),
जिनके साथ शामिल रहे:
डॉ. रमन केशरवानी (क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट, अपोलो हॉस्पिटल) ISCCM
डॉ. आशुतोष एवं डॉ. मयंक सिंह (अपोलो हॉस्पिटल्स) ISCCM
रोटरी ई-क्लब ऑफ बिलासपुर यूनाइटेड से सक्रिय सहयोग
🔹 क्लब सचिव रोटेरियन बलचंद जायसवाल
🔹 रोटेरियन प्रमोद अग्रवाल
🔹 रोटेरियन रोनक साव गुप्ता
🔹 रोटेरियन मनोज उबरानी
कक्षा 9वीं एवं 10वीं के 120 से अधिक विद्यार्थियों, साथ ही 10 शिक्षकों, प्राचार्य एवं निदेशकों ने हैंड्स-ऑन CPR प्रशिक्षण लिया और उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों के विचारशील प्रश्न, इंटरैक्टिव सत्र और उनकी ऊर्जा वास्तव में प्रेरणादायक रही।
टीम का सम्मानपूर्वक स्वागत करने के लिए स्कूल प्रबंधन का हार्दिक आभार:
किरण परछावला (चेयरमैन) सुरेंद्र परछावला (मैनेजिंग डायरेक्टर)
गुर्मेहर छावला (डायरेक्टर) फरहान अहमद (प्राचार्य) विक्टर मार्टिन (एडमिन हेड)
प्रियंका पाटड़े (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर)
डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने यह कहा कि यह तो बस शुरुआत है!
अगला सत्र जल्द ही 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा तथा अन्य स्कूलों की 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में भी कार्यक्रम किया जाएगा।
आइए, मिलकर एक सुरक्षित भविष्य का निर्माण करें — एक धड़कन के साथ