गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGV), बिलासपुर के मुख्य द्वार पर छात्र परिवार GGV द्वारा एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रौनक खत्री जी का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।
इस आयोजन में छात्रों का उत्साह देखने लायक था।‘’ छात्र एकता ज़िंदाबाद” और “छात्र परिवार ज़िंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा। अध्यक्ष जी का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया और मंच से छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा:
“मैं खुले मंच से बोलता हूं – अगर मेरी ज़रूरत कभी पड़ी, तो मैं हमेशा छात्र परिवार के साथ खड़ा रहूंगा।”
यह वाक्य छात्रों के बीच गूंज बन गया और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका समर्थन किया।
कार्यक्रम की सफलता में छात्र परिवार GGV के कई सक्रिय सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें विशेष रूप से अविनाश सिंह, देवराज अहिरवार, संस्कार शुक्ला, हर्ष मानिकपुरी , गौरव सिंह विमल, आशिष साहू और प्रियांक कश्यप शामिल रहे। इनके साथ-साथ छात्र संगठन के अन्य दर्जनों साथी उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि छात्र शक्ति संगठित हो तो किसी भी स्तर पर नेतृत्व को सशक्त और संवेदनशील बनाया जा सकता है। कार्यक्रम ना केवल स्वागत का माध्यम था, बल्कि छात्रों की एकता, चेतना और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक भी बना।
छात्र परिवार GGV की यह पहल युवाओं में चेतना और नेतृत्व के प्रति आस्था को और प्रबल करती है। कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा और छात्रों ने इसे ऐतिहासिक पल के रूप में संजोया।
