Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

यातायात विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का फेफड़े (लंग्स) की क्षमता का आंकलन करने, स्पायरोमिटर, ब्रिथोमीटर एवं इन्हेलर डिवाइस डेमोस्ट्रेशन आदि से किया गया स्वांस का परीक्षण

यातायात पुलिस बिलासपुर की कर्मचारी हित मे उल्लेखनीय संवेदनशील पहल

धूम्रपान से दूर रहने दी गई समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को हिदायत

 

बिलासपुर:—-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण में यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा लगातार सरल, सुगम, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारू यातायात प्रबंधन हेतु यातायात पुलिस बिलासपुर के अधिकारियों-कर्मचारियों के माध्यम से निरंतर विभिन्न बहु आयामी और विविधतापूर्ण प्रयास की जा रही है।

Advertisement Box


यातायात विभाग के द्वारा नियमित रूप से सड़कों पर 24×7 यातायात प्रबंधन हेतु क्रियाशील रहते हुए ड्यूटी करने के कारण विभिन्न प्रकार के स्वांस संबंधी व्याधियों से भी ग्रसित हो जाते हैं

इस बात को दृष्टिगत रखते हुए संवेदनशील और कर्मचारी हीत का ख्याल रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम गोपाल करियारे के द्वारा यातायात विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का चिकित्सको की टीम के माध्यम से आज प्रातः 06 बजे से यातायात मुख्यालय बिलासपुर में विशेष कर फेफड़े के स्वास्थ्य जानने स्वांस का परीक्षण कराया गया।


इस दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का ब्रीथ एनालिसिस (स्वांस विश्लेषण) कर फेफड़ों के कार्य क्षमता का डाटा एनालिसिस निकाला गया जिसमें अधिकारी कर्मचारी की उम्र, हाइट एवं वेट के आधार पर फेफड़े (लंग्स) के कार्य क्षमता एवं दक्षता के बारे में स्पायरोमिटर, ब्रिथोमीटर एवं इन्हेलर डिवाइस डेमोस्ट्रेशन आदि उपयंत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई।


ज्ञातव्य हो कि यातायात पुलिस बिलासपुर प्रेजेंटिंग पुलिस के रूप में सदैव विभिन्न चौक चौराहे एवं मार्गो में निरंतर खुले में खड़े होकर कार्य करते हैं इस दौरान वाहनों के अधिक आवागमन एवं अन्य कारणों से सदैव धूल, धुआं एवं वाहनों से निकलने वाले विषैले अन्य प्रदूषण जनित हवा का लगातार (इन्हेल) अवशोषण करते रहते हैं

जिसे कई बार अधिकारियों कर्मचारियों को स्वांस संबंधी व्याधियों का सामना करना पड़ता है अतः समय के साथ-साथ फेफड़ों की क्षमता का ऑडिट करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है इसी क्रम में आज यातायात मुख्यालय बिलासपुर में यातायात के सस्त अधिकारियों कर्मचारियों का स्वांस का परीक्षण किया गया।


विदित हो कि निरंतर सड़कों पर कार्य करते हुए कई बार यातायात के अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान खुद के आराम की सुध नहीं हो पाती और लंबे समय तक खड़े होने के कारण पैरों में वेरीकोज वेन्स उभरने लगते हैं जो की क्रॉनिक होने पर ठीक होने की गुंजाइश भी नहीं रह जाती इस बात को भी दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र उपचार हेतु चिकित्सको की टीम बुलाई गई है।


इस दौरान समस्त अधिकारी कर्मचारियों को उनके दैनिक दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त करके धूम्रपान करने वाले कर्मचारियों को समुचित जीवन शैली प्रबंधन हेतु डाइट चार्ट एवं अन्य दवाइयां का वितरण भी किया गया। फेफड़े के स्वास्थ्य के लिए डाइट चार्ट प्रदान कर चार्ट के अनुसार एक्सरसाइज एवं आहार विवरण के अनुसार समुचित जीवन शैली प्रबंधन के बारे में समझाया गया।


फेफड़ों के स्वास्थ्य परीक्षण के इस विशेष शिविर के दौरान 120 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने अपने फेफड़ों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया तथा सभी ने उपस्थित चिकित्सकों से फेफड़ों के स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।

इस दौरान डॉक्टरों की टीम के साथ उज्जवल शर्मा एवं विवेक शर्मा के द्वारा समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का स्वांस का विश्लेषण किया गया और सभी को स्टैंडर्ड आंकड़ों के अनुसार डाटा निकाल कर उन्हें प्रदान की गई।

हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी उत्साह से भाग लें : राज्यपाल डेका
आज फोकस में

हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी उत्साह से भाग लें : राज्यपाल डेका

गुडरू व्यपवर्तन नहर लाइनिंग एवं आर.सी.सी. चैनल निर्माण हेतु 3 करोड़ 55 लाख की स्वीकृति
आज फोकस में

गुडरू व्यपवर्तन नहर लाइनिंग एवं आर.सी.सी. चैनल निर्माण हेतु 3 करोड़ 55 लाख की स्वीकृति

अरपा नदी पर पचरीघाट के पास बैराज निर्माण हेतु 64 करोड़ 75 लाख की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति
आज फोकस में

अरपा नदी पर पचरीघाट के पास बैराज निर्माण हेतु 64 करोड़ 75 लाख की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

जनपद पंचायत स्तर के लंबित निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
आज फोकस में

जनपद पंचायत स्तर के लंबित निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

पर्यटन को बढ़ावा देने एवं होम-स्टे के विकास हेतु ईच्छुक आवेदकों से 7 अगस्त तक मंगाये गए आवेदन
आज फोकस में

पर्यटन को बढ़ावा देने एवं होम-स्टे के विकास हेतु ईच्छुक आवेदकों से 7 अगस्त तक मंगाये गए आवेदन

भरारी में 13 वर्षीय बालक की रहस्यमयी गुमशुदगी से गांव में पसरा मातम, एक सप्ताह से लापता चिन्मय का अब तक सुराग नहीं
आज फोकस में

भरारी में 13 वर्षीय बालक की रहस्यमयी गुमशुदगी से गांव में पसरा मातम, एक सप्ताह से लापता चिन्मय का अब तक सुराग नहीं

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp