
कोण्डागांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित थी, जिसमें वृद्धि करते हुए 13 अगस्त की गई है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्णतः पाठ्य सहगामी आवासीय विद्यालय है। प्रतिवर्ष की भाँति कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु वर्तमान सत्र 2025-26 में पांचवी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। उक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट
https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs?AspxAutoDetectCookieSupport=1
के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।