
परिजन बेसुध, गांव चिंतित, पुलिस जांच में जुटी लेकिन हाथ अब तक खाली
रतनपुर:—-
भरारी गांव इन दिनों गहरे सन्नाटे और चिंता में डूबा हुआ है। यहां 13 वर्षीय मासूम चिन्मय सूर्यवंशी की रहस्यमयी गुमशुदगी ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। बीते 31 जुलाई की शाम 4:30 बजे घर से दोस्तों के साथ खेलने निकला चिन्मय जब रात तक घर नहीं लौटा, तो परिवार पर जैसे दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
चिन्मय, सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर में कक्षा आठवीं का छात्र है। उसके पास उसके पिता संजय सूर्यवंशी का मोबाइल भी था, जो शुरू में ऑन था, लेकिन अब बंद आ रहा है। इससे चिन्मय की सलामती को लेकर परिजनों की चिंता और गहराती जा रही है।गांव के गली-मोहल्लों से लेकर आसपास के जंगलों, खेतों, रिश्तेदारों और मित्रों के यहां तक सब जगह परिजन ढूंढ चुके हैं, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों का शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
परिवार ने 1 अगस्त की सुबह रतनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नरेश चौहान स्वयं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के गांवों में जाकर हर संभव सुराग की तलाश कर रहे हैं। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी न तो चिन्मय का कोई पता चला है, न ही कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ लग सका है।
चिन्मय की मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। वह हर आवाज पर दौड़कर दरवाजे की ओर देखती हैं कि शायद उनका लाल लौट आए। पिता संजय सूर्यवंशी भी बेटे की सलामती की उम्मीद में रात-रात भर जाग रहे हैं। गांव के लोग भी उनके साथ हर मोर्चे पर सहयोग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिलना सभी को बेचैन कर रहा है।यह घटना न सिर्फ भरारी बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चिंता और चेतावनी का विषय है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
आपसे अपील:—— –
अगर किसी को चिन्मय सूर्यवंशी (उम्र 13 वर्ष, रंग सावला, कद मध्यम, अंतिम बार नीली टीशर्ट व काले पैंट में देखा गया था) के संबंध में कोई भी जानकारी मिले, तो कृपया तत्काल रतनपुर थाना या नजदीकी पुलिस चौकी को सूचित करें। एक मासूम की सलामती आपके एक फोन पर टिकी हो सकती है।