वन विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही के द्वारा भालू का बच्चा पहुंचा गांव के समीप

पेंड्रा से अंशु सोनी की रिपोर्ट

 

पेंड्रा:—- छत्तीसगढ़ के मरवाही वनमंडल में गुरुवार सुबह बीमार अवस्था में सफेद भालू शावक मिला। अचेत अवस्था में पड़े भालू को ग्रामीणों ने किसी तरह पानी पिलाया, जिसके बाद इसकी सूचना वनविभाग के आला अधिकारियों को दी गई। इसके बाद वन विभाग के डीएफओ ने कर्मचारियों के साथ पहुंचकर भालू का उपचार करवाया।

मिली जानकारी के अनुसार, मरवाही वनमण्डल के महोरा बीट में सड़क किनारे एक बीमार सफेद भालू शावक दिखा। वह वहां पर अचेत हालत में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने उसे किसी तरह से उठाया और पानी पिलाया। इसके बाद उन्होंने वन विभाग के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। फिर वन विभाग के डीएफओ ने कर्मचारियों के साथ पहुंचकर भालू का उपचार कराया। डीएफओ ने बताया कि, सफेद भालू का रेस्क्यू किया गया है और इलाज के लिए टीम बुलाई गई है। फिलहाल शावक ठीक है, उसकी पल्स रेट ठीक चल रही है। उन्होंने कहा कि, अगर इस दौरान शावक की मां आती है तो जांच के बाद भालू के शावक को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

 

अवैध कटाई और उत्खनन से जंगली जानवर परेशान

 

वहीं पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी ने वन विभाग पर नहीं है, जिस वजह से जंगली जानवर शहर की तरफ रुख कर रहे। मरवाही वन मंडल DFO रौनक गोयल ने बताया कि अपने परिवार से शावक भालू बिछड़ गया है. गांव वालों से इस संबंध में जानकारी सुबह मिली है. सूचना मिलते ही वन विभाग ने शावक भालू को अपने कब्जे में लेकर उसका पशु चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है. डीएफओ ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षण के बाद बच्चा एक दम स्वस्थ है और उसके परिवार से मिलाने के लिए योजना बनाई जा रही है. DFO ने बताया कि इस इलाके में भालू के साथ 2 नन्हे शावक पहले भी देखे जा चुके है, संभवना है कि ये उसी काले मादा भालू का बच्चा है. इसलिए बच्चे को वन विभाग के अमले से निगरानी करवाई जा रही है, आसपास ही उसके परिवार के होने का अंदेशा है. जिससे मां के पास वापस बच्चा सुरक्षित जा सके. फिलहाल बच्चा एकदम स्वस्थ है. बिलासपुर से भी डॉक्टरों की टीम बुलाई जा रही है जो भालू का स्वास्थ्य संबंधित चेकअप भी करेंगे.

डीएफओ के अनुसार मरवाही के जंगलों में भालुओं की संख्या सर्वाधिक है. इस क्षेत्र को भालू लैंड के नाम से जाना जाता है. पहले भी इस इलाके में सफेद भालू की मौजूदगी की फोटो और वीडियो वायरल होते रहे हैं. ये सफेद भालू दरअसल अल्बिनो है जो कि जीन्स में परिवर्तन के कारण सफेद रंग में परिवर्तित हो जाते है जो कि बेहद दुर्लभ है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129