
रतनपुर:–; 14 अगस्त की रात रतनपुर के करैहापारा में एक घर में हुई बड़ी चोरी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। वार्ड क्रमांक 14 निवासी रामअवतार सूर्यवंशी के घर में उस समय चोरों ने धावा बोल दिया, जब परिवार गहरी नींद में सो रहा था। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी और अटैची में रखे करीब 5 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए।
आपको बता दे कि चोरी गए सामान में ढाई तोला वजनी सोने की माला, चार नग एक तोला सोने के टॉप्स, 17 तोला चांदी की पैरपट्टी, 15 तोला चांदी की अठन्नी, सोने की नथनी, पांच नग सोने की फुल्ली, चांदी की बिछिया और साटी शामिल हैं। इसके अलावा चोर शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, एफडी रसीदें, सोने-चांदी की खरीदी की रसीदें भी ले गए।चोरों ने एक अटैची को कमरे में ही खोलकर दस्तावेज चुरा लिए और खाली छोड़ दिया, जबकि पेटी को घर की छत पर ले जाकर तोड़कर उसमें रखे जेवरात लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, चोर तीन मोबाइल फोन—मोटो जी 13, रेडमी 9आई और रियलमी सी35 भी ले उड़े।
पीड़ित परिवार ने बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे बेटी मीरा सूर्यवंशी की नींद खुली तो घर का सामान बिखरा मिला और मोबाइल गायब थे। घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच की और थाने में शिकायत दर्ज कराने कहा।जिस पर रामावतार ने थाना पहुचकर लिखित शिकायत की है जिस पर थाना रतनपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता और दहशत का माहौल है।