पोड़ी उपरोड़ा से गेंदपाल मरकाम की रिपोर्ट
पोड़ी उपरोड़ा- :—-पोड़ी उपरोड़ा शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जटगा स्टाफ की कमी से जूझ रहा है जटगा स्वास्थ्य केंद्र में दो नर्स स्टाफ ,एक वार्डबॉय,और एक वार्ड है जिससे लोगों का अच्छा इलाज नहीं होता है जटगा स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 42 गांव
के लोग अपना इलाज और गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने बड़ी उम्मीद से आते हैं लेकिन जटगा में स्टाफ नहीं होने से रिफर पोड़ी उपरोड़ा करने से लोगों की समस्या और भी बढ़ जाता हैं इलाज के साथ साफ सफाई भी ठीक से नहीं होने से बीमारी फैलने संभावना बढ़ गया है। बी.एम.ओ दीपक सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी जिला प्रशासन को जुलाई अगस्त में मांग पत्र भेज चुके है लेकिन जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग कोरबा गहरी नींद में है पता नहीं कब उठेगा और जटगा स्वास्थ्य केंद्र की 42 गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य कब तक मिलेगा चिंता का विषय बना हुआ है संबंधित विभाग को चाहिए कि जल्द ही पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करें ताकि आने वाले मरीजों को परेशानियों से मुक्ति मिल सके