Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

ग्रामीण आदिवासी युवक को गोली मारकर नक्सली मुठभेड़ बता रही पुलिस- मोहन मरकाम

कोंडागांव जिला ब्यूरो दीपक ठाकुर की रिपोर्ट
कोंडागांव जिला ब्यूरो दीपक ठाकुर की रिपोर्ट

ऐसे ही फर्जी मुठभेड़ कराकर सरकार वाहवाही लूटने का काम कर रही है,हकीकत तो यही है आदिवासियों को गोली मार कर खत्म करना चाहती है

कोंडागांव – कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने रेस्ट हॉउस मे प्रेसवार्ता आयोजित किया जिसे सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा आज यहाँ एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर एकत्र हुए हैं। यह सिर्फ एक मुठभेड़ का मामला नहीं है, बल्कि यह न्याय, सच्चाई और आदिवासी समाज की गरिमा का मामला है।”

फर्जी मुठभेड़ का आरोप

14 अगस्त की रात को केशकाल क्षेत्र में हुई जिस तथाकथित नक्सली मुठभेड़ का दावा पुलिस ने किया है, वह प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत होती है।पुलिस ने दावा किया कि 12–15 नक्सली थे, लेकिन आसपास के ग्रामीणों और गवाहों को मुठभेड़ की कोई जानकारी नहीं

Advertisement Box

ग्रामीण पर गोली चलाने का आरोप

घायल युवक अभय नेताम और उसके साथियों ने स्पष्ट किया कि वे मात्र शिकार करने गए थे।बावजूद इसके, पुलिस जवानों ने उन्हें पहचान बताने के बाद भी गोली मार दी। गोली कमर के आर-पार हो गई। यह घटना बताती है कि यह आत्मरक्षा नहीं बल्कि सीधी ज्यादती है

पुलिस की लापरवाही व दबाव:*

घायल की सूचना समय पर परिजनों को नहीं दी गई।परिजनों व ग्रामीणों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे कुछ न कहें।यह पुलिस तंत्र की तानाशाही और बीजेपी सरकार की विफलता को दर्शाता है।

सूचना छिपाने पर सवाल:*

यदि मुठभेड़ असली थी, तो SP कोंडागांव ने 24 घंटे तक मीडिया को क्यों नहीं बताया?
आखिर क्यों घटना की जानकारी छुपाई गई?ज़ब छोटे छोटे मुद्दे पर पुलिस द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की जाती है तो इतने बड़े मुद्दे पर आधी रात मे प्रेस नोट कैसे जारी होता है प्रेस वार्ता क्यों नहीं की गयी?

बीजेपी सरकार पर निशाना:

एक तरफ बीजेपी सरकार कहती है कि कोंडागांव जिला नक्सलमुक्त है, दूसरी ओर वे फर्जी मुठभेड़ों का सहारा लेकर वाहवाही लूटना चाहती है।यह सरकार आदिवासियों के साथ अन्याय कर रही है और उनकी आवाज़ दबा रही है।

कांग्रेस की माँगें:

पीड़ित अभय नेताम को एक करोड़ रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले, पूरे मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए,आदिवासी समाज के साथ हो रहे अन्याय को रोका जाए।

गृह मंत्री पर निशाना:

“गृह मंत्री विजय शर्मा इस पूरे मामले के लिए सीधे जिम्मेदार हैं। यदि उनमे जरा भी संवेदनशीलता है तो तत्काल इस्तीफा दें,कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को सड़क से सदन तक जोरदार तरीके से उठाएगी।”

कांग्रेस की चेतावनी

“अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला, तो कांग्रेस आदिवासी समाज के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी। यह आंदोलन केवल कोंडागांव ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में होगा। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक आदिवासी बेटे अभय नेताम को न्याय नहीं मिलता। “जिस सरकार ने अपने ही आदिवासी बेटे को गोली मार दी, वह सरकार जनता का क्या भला करेगी?” “बीजेपी नक्सलियों से नहीं लड़ रही, बल्कि मासूम आदिवासियों को निशाना बना रही है।””अगर यह मुठभेड़ असली है तो फुटेज दिखाइए, और अगर फुटेज नहीं है तो सच स्वीकार कीजिए।


*”कांग्रेस साफ कहती है* अभय नेताम को न्याय दो, वरना कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे।”
मोहन मरकाम ने कहा कांग्रेस पार्टी घायल आदिवासी युवक अभय नेताम से मुलाक़ात करने जिला अस्पताल पहुंचा जहां पर अभय ने आप बीती बताई और उनकी माता श्रीमती ज्ञाना नेताम ने पुरी घटना के बारे मे विस्तार से बताया कांग्रेस पार्टी अभय नेताम व परिवार के साथ हैं हमने परिजनों को किसी के दबाव मे आने से बचने की सलाह दी है आदिवासीयों पर अत्याचार होने नहीं देंगे।प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री मोहन मरकाम,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम, पूर्व जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान, महामंत्री रितेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष तरुण गोलछा,शहर अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन,नंदू दीवान, रविन्द्र दीवान,गीतेश बघेल के साथ अभय नेताम के परिजन ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

रतनपुर में “पीएम सूर्य घर योजना” पर सेमिनार कल, मुफ्त बिजली योजना की मिलेगी पूरी जानकारी
आज फोकस में

रतनपुर में “पीएम सूर्य घर योजना” पर सेमिनार कल, मुफ्त बिजली योजना की मिलेगी पूरी जानकारी

रतनपुर शोकाकुल – सिद्ध शक्ति पीठ महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मोतीचंद ‘दाऊ जी’ का 99 वर्ष की आयु में निधन
आज फोकस में

रतनपुर शोकाकुल – सिद्ध शक्ति पीठ महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मोतीचंद ‘दाऊ जी’ का 99 वर्ष की आयु में निधन

रायपुर : विकास के लिए प्रतिबद्ध डबल इंजन की सरकार : केन्द्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू
आज फोकस में

रायपुर : विकास के लिए प्रतिबद्ध डबल इंजन की सरकार : केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू

रायपुर : छत्तीसगढ़ देश का ऑक्सीजोन: वनमंत्री केदार कश्यप
आज फोकस में

रायपुर : छत्तीसगढ़ देश का ऑक्सीजोन: वनमंत्री केदार कश्यप

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश हेतु किया आमंत्रित
आज फोकस में

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश हेतु किया आमंत्रित

रायपुर : दक्षिण कोरिया के कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सार्थक मुलाकात दक्षिण कोरिया के कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) से  निवेश, तकनीकी सहयोग और स्किलिंग से छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने पर हुई चर्चा
आज फोकस में

रायपुर : दक्षिण कोरिया के कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सार्थक मुलाकात दक्षिण कोरिया के कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) से निवेश, तकनीकी सहयोग और स्किलिंग से छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने पर हुई चर्चा

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

रायपुर : दक्षिण कोरिया के कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सार्थक मुलाकात दक्षिण कोरिया के कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) से निवेश, तकनीकी सहयोग और स्किलिंग से छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने पर हुई चर्चा

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp