फोटोग्राफी वीडियो ग्राफी के संबंध में रेंज स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

रेंज के सभी जिलों से 190 प्रतिभागियों हुए प्रशिक्षित

 

*पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।*

*फोटोग्राफ़ी वीडियोग्राफ़ी प्रशिक्षण में सीखे गए बिंदु का उपयोग से विवेचना बेहतर होगी*

**प्रशिक्षणार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक को विश्वास दिलाया प्रशिक्षण से विवेचना होगी बेहतर **

बिलासपुर:—फोटोग्राफी वीडियोग्राफ़ी* विषय पर , पुलिस लाइन बिलासपुर के मीटिंग हॉल में दो दिवसीय रेंज स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन दिनाँक 6/6/24 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस)के मुख्य आतिथ्य में एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (आईपीएस) की अध्यक्षता में किया गया, जिसका समापन 7/6/24 को हुआ।
इस प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में डॉ टी एल चन्द्रा ज्वाइंट डायरेक्टर स्टेट एफएसएल रायपुर के द्वारा पुलिस फोटोग्राफी के संबंध में घटनास्थल निरीक्षण, स्केल फोटोग्राफी, FSL किट के सही उपयोग के संबंध में विस्तार से बताया ।
पुलिस मुख्यालय से फोटोग्राफी विशेषज्ञ पटेल द्वारा घटनास्थल फोटोग्राफी का प्रैक्टिकल करा कर और कैमरा की सेटिंग के संबंध में बताया गया एवम् उसे सुरक्षित करके साक्ष्य में उपयोग के संबंध में बताया गया।
निकॉन कंपनी से आए विशेषज्ञ परिवेश शर्मा, उज्ज्वल, अजय हिंदुजा द्वारा कैमरे के पार्ट्स, उनके लैंसेज के उपयोग, उनके फीचर्स और उच्च क्वालिटी की फोटोग्राफी करने की तकनीक के संबंध में बताया गया।

प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस प्रवीण सोनी एफएसएल बिलासपुर और कमलेश पटेल प्रभारी फोटो शाखा एफएसएल रायपुर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण और घटना स्थल का फोटो वीडियो लेने का सही तरीक़ा और स्टोर करने का तरीक़ा जिसे टीम वार अभ्यास कराया गया और उनके द्वारा लिये गये फ़ोटो वीडियो में कमी और सुधार को पीपीटी के माध्यम से सुधार कराया गया ।
डीएसपी (प्रशिक्षु)रोशन आहूजा के द्वारा एवेडेंस एक्ट सेक्शन 65(B) के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
अंत में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण का उपयोग कर बेहतर विवेचना करने हेतु प्रोत्साहित किए जिससे प्रधान आरक्षक रात्रे सारंगढ़ ज़िला और सउनि एन एल टंडन द्वारा प्रशिक्षण में सीखे हुए बिंदु को क्रमवार दुहराते हुए भविष्य में बेहतर विवेचना करने हेतु विश्वास दिलाय।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किए।

रेंज के सभी जिलों से 190 प्रतिभागियों बिलासपुर 31 रायगढ़ 28 ,कोरबा 35,जाँजगीर 28 ,मूँगेली 18,सक्ति 21, सारंगढ़ बिलाईगढ़ 23, गौरेला पेंड्रा मरवाही 6 में एसआई 2, एएसआई 41, प्रधान आरक्षक 71,और आरक्षक 76 प्रशिक्षित हुए

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129