नाले के तेज बहाव में एक ही परिवार के चार सदस्य बहे
भारी बारिश रेस्क्यू में बन रही बाधा
मरही माता मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु अचानक हुई तेज बारिश से नाले उफान पर एक ही परिवार के चार सदस्य तेज बहाव में फंसे
बेलगहना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भनवारटंक के पास प्रसिद्ध मरही माता मंदिर है जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने आते हैं वहीं आज भी श्रद्धालुओं का मंदिर आना जाना लगा था तभी क्षेत्र में दोपहर से भारी बारिश होने लगी और छोटे छोटे नाले उफान पर आ गए दर्शन करने आए श्रद्धालु अचानक हुई बारिश से सम्भल पाते उससे पहले ही एक ही परिवार के 4 सदस्य नाले के बहाव में आ गए और देखते ही देखते तेज बहाव उनको दूर ले गया जब तक परिजन कुछ समझ पाते उनके अपने बहाव में दूर होते गए वही इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी गई तब नाले के बहाव की दिशा में खोजबीन करने लगे जहां एक युवक और एक युवती का शव मिला बाकी 2 लोग लापता है इस हादसे की सूचना बेलगहना चौकी को दिया गया सूचना मिलते ही पुलिस विभाग अपने दल बल के साथ मौत पर पहुंच रेस्क्यू करने में लगी है
भारी बारिश बन रही आफत