
रतनपुर,:—-रतनपुर विद्युत विभाग द्वारा कल शनिवार दोपहर 2 बजे मां महामाया धर्मशाला में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना” के तहत उपभोक्ताओं को मिलने वाली राज्य व केंद्र सरकार की सब्सिडी और लाभों की जानकारी देना है।यह योजना खासकर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बेहद लाभकारी है, जिसके तहत सोलर पैनल लगवाकर लोग न सिर्फ मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं, बल्कि अपने बिजली बिल को भी शून्य तक पहुंचा सकते हैं।सेमिनार में ऊर्जा विशेषज्ञ और विभागीय अधिकारी योजना की प्रक्रिया, सब्सिडी की पात्रता, आवेदन की विधि एवं इसके दीर्घकालिक फायदे पर प्रकाश डालेंगे।
विभाग ने की अपील—
विद्युत विभाग ने समस्त उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर सेमिनार में भाग लें और योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करें, जिससे अधिकतम लाभ लिया जा सके।