डेस्क रिपोर्ट समय न्यूज़ लाइव
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रदेश में सतत् रूप से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जन-जागरूकता का कार्य किया जाना है। ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘‘ की महत्ता को प्रतिपादित करने विषय पर आधारित जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन बिलासपुर शनिचरी बाजार स्थित पं. देवकी नंदन दीक्षित सभा भवन में विधयाकों एवं जन प्रतिनिधियों के आतिथ्य में संपन्न होगा I
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बिलासपुर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन मे स्कूल स्तर, विकासखंड स्तर, जिला स्तर, पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है I
स्कूल शिक्षा विभाग साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में गृह विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सड़क सुरक्षा के महत्व को समझने एवं यातायात के नियमों के पालन को अमल में लाने के लिए जनसमुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के आशय से प्रदेश में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘‘ (हेलमेट व शीटबेल्ट का उपयोग करने, तेज रफ्तार, मोबाइल से बात करते हुए एवं शराब सेवन कर वाहन न चलने तथा यातायात के नियमों का पालन करने) पर आधारित छात्र-छात्राओं के हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण समुदाय को जागृत करने एवं आने वाले नौजवानों के लिए यातायात शिक्षा प्रदान करने संबंधी माहिती कार्य करेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर विजय कुमार टांडे ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता पांच चरणों में आयोजित होंगी। प्रथम चरण में ग्राम के हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समुदाय के बीच होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राएं ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘‘ पर केंद्रित पक्ष और विपक्ष संबंधित तर्क-वितर्क देने वाले वाद-विवाद के संवाद तैयार कर उपरोक्त प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देंगे। अंत में इस प्रतियोगिता का निष्कर्ष लोगों को दुर्घटना के कारणों से अवगत कराते हुए उसकी रोकथाम- यातायात के नियमों का पालन करने संबंधी आवश्यक संदेश देने वाला होना चाहिए।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला परियोजना अधिकारी जितेन्द्र पाटले ने बताया कि तृतीय चरण में जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 30 अगस्त शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से दोप 3:00 बजे तक आयोजित होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु विकासखण्ड स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले वाद-विवाद दल भाग लेंगे। जिला स्तरीय उक्त प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन उपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु भेजा जाएगा। जिला स्तर पर नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को 7000 रुपए, द्वितीय स्थान को 5000 रुपए, तृतीय स्थान को 3000 रुपए एवं 5 सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को दो-दो हजार रुपए प्रदान किया जाएगा